OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल की शादी, पीएम मोदी को दिया न्योता

पीएम मोदी के आशीर्वाद से हो रही नई शुरुवात, पैर छूकर भावुक हुए ओयो के फाउंडर

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल की शादी, पीएम मोदी को दिया न्योता

हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो के 29 वर्षीय फाउंडर रितेश अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बांधने जा रहे है। रितेश अग्रवाल ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें अपनी शादी का न्योता दिया है। रितेश अग्रवाल इस साल मार्च में शादी करने वाले हैं। रितेश अपनी मां के साथ पीएम मोदी से मिले और उन्हें शादी के लिए इनवाइट किया। एक तस्वीर में कपल ने पीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दूसरी में, अग्रवाल प्रधानमंत्री के कंधों पर एक शाल लपेटते हुए दिख रहे हैं।

ट्विटर और इंस्टा पर इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए रितेश अग्रवाल ने लिखा कि आज पीएम मोदी के आशीर्वाद से हम अपने नये जीवन की शुरुआत करने वाले हैं। हम बेहद शुक्रगुजार हैं कि पीएम मोदी ने हमें मिलने के लिए समय दिया। उस गर्मजोशी को व्यक्त नहीं कर सकते जिसके साथ उन्होंने हमारा स्वागत किया। मेरी मां, जो महिला सशक्तिकरण के लिए उनके विजन से प्रेरित हैं, उनसे मिलने के लिए उत्साहित थीं। अपना कीमती समय निकालने और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

बता दें कि रितेश देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक है। उन्होंने ओयो की स्थापना 2013 में की थी। तब वह सिर्फ 19 साल के थे। रितेश ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी मां को ओयो की सफलता पर बहुत वक्त तक भरोसा नहीं था, जब तक नरेंद्र मोदी ने मन की बात में इसका जिक्र नहीं किया। आज ओयो का बिजनेस न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों तक में फैला हुआ है। इसकी गिनती देश के टॉप हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में होती है। यह बिजनेस के 800 से ज्यादा शहरों में फैला हुआ है और इसके कई होटल्स के अलाना लग्जरी रिजॉर्ट्स और वेकेशन होम भी हैं।

ये भी देखें 

“मेरा समय अडानी, अंबानी से ज्यादा कीमती है”​ – बाबा रामदेव

Exit mobile version