आतंकियों का पाक कनेक्शन,लखनऊ सहित कई शहरों को बम बनकर दहलाने की साजिश

कश्मीर में ISIS की साजिश नाकाम

आतंकियों का पाक कनेक्शन,लखनऊ सहित कई शहरों को बम बनकर दहलाने की साजिश

file photo

लखनऊ/श्रीनगर। यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि लखनऊ से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद संगठन से जुड़े हुए थे, ये लोग मानव बम बनकर 15 अगस्त से पहले लखनऊ समेत कई शहरों को दहलाने की योजना बना रहे थे। एटीएस को इनके पास से विस्फोटक बरामद हुआ है, उन्होंने बताया कि यह संगठन उमर नामक एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था।

रविवार को भारतीय जांच एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अलकायदा के आतंकी पकड़ाए। वही, कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इधर.अब  नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) की साजिश को नाकाम करते हुए दक्षिण कश्मीर के श्रीनगर और अनंतनाग सहित 7 स्थानों पर छापेमारी की।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए इस्लामिक स्टेट की ओर से कट्टरता फैलाने और प्रभावित होने वाले युवाओं की भर्ती की साजिश के संबंध में 29 जून को एक केस दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि इसको लेकर एक भारत केंद्रित ऑनलाइन प्रोपेगेंडा मैगजीन ‘द वॉइस ऑफ हिंद’ (VOH) का मासिक प्रकाशन किया जा रहा था। अलगाव और सांप्रदायिक घृणा की भावना पैदा करने के लिए भारत में अन्याय की कल्पित कहानियां रची जाती थीं। इस मैगजीन के जरिए युवाओं को उकसाने और कट्टरपंथी बनाने की कोशिश की जा रही थी।

आतंकियों का पाकिस्तान कनेक्शन:

यूपी के लखनऊ में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। एटीएस और कमांडो के साथ पुलिस की सतर्कता से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं। पूछताछ में पाकिस्तान कनेक्शन भी निकला है।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि काकोरी क्षेत्र में दुबग्गा चौराहे के पास एक घर में आतंकी सोए हुए हैं। इसके बाद एटीएस और पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ में कमांडो भी थे। कुछ ही देर में पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया। एटीएस ने ऑपरेशन शुरू किया।

पूछताछ में आतंकियों कई खुलासे किये। 15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने की साजिश रचने की घटना नाकाम हो गई है। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आतंकियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि आतंकी घटनाओं का हैंडलर उमर हलमंडी है जो पाकिस्तान के पेशावर में बैठकर साजिश रच रहा है। गिरफ्तार दोनों आतंकी यूपी के कई शहरों में 15 अगस्त से पहले बड़ा धमाका करने की तैयारी में थे। वह केवल मौके की तलाश में थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों को एटीएस ने धर दबोचा। एडीजी ने पत्रकारों को बताया कि पूछताछ के दौरान करीब 10 से 15 और लोगों के होने की सूचना मिली है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version