पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भयानक बम विस्फोट हुआ, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 46 लोग गंभीर रूप से घायल हैं| क्वेटा के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद बलोचवास ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना आत्मघाती हमला होने का संदेह है। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
क्वेटा रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग कार्यालय के पास बम विस्फोट की खबर है|विस्फोट उस समय हुआ जब कई यात्री पेशावर जाने वाली जफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म पर एकत्र हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है|घटना का वीडियो देखने के बाद उन्होंने कहा कि यहां सैकड़ों लोग मौजूद थे|विस्फोट से मंच की छत भी क्षतिग्रस्त हो गयी|
बचाव अभियान जारी: शनिवार सुबह हुए बम विस्फोट के बाद बचाव अभियान और जांच शुरू कर दी गई है। बलूचिस्तान प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, ”हमने विस्फोट स्थल से नागरिकों को हटा लिया है| साथ ही मृत नागरिकों के शव और घायल लोगों को क्वेटा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है|
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश: बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है। हम आम आदमी को निशाना बनाकर किए गए इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं और हमले के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने का वादा करते हैं। पिछले कुछ समय से आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं। इस हमले के पीछे वालों को बख्शा नहीं जाएगा|
यह भी पढ़ें-
चुनाव आयोग का राहुल-प्रियंका पर बड़ा एक्शन, वायनाड में फ़ूड किट मामले में केस दर्ज!