Pakistan: कराची में जिन्ना एयरपोर्ट के पास बम विस्फोट, 2 चीनियों की मौत !

पाकिस्तानी अधिकारियों ने शुरू में विस्फोट को 'तेल टैंकर विस्फोट' बताया।

Pakistan: कराची में जिन्ना एयरपोर्ट के पास बम विस्फोट, 2 चीनियों की मौत !

Pakistan: Bomb blast near Jinnah Airport in Karachi, 2 Chinese dead!

6 अक्टूबर की रात को कराची के जिन्ना आंतरराष्ट्रिय हवाई अड्डे के पास एक बड़े विस्फोट के बाद अफरातफरी हुई।  शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया था हमलें में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया है। घटना के बाद, पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर स्वीकार किया कि बम विस्फोट में 2 चीनी नागरिक मारे गए और 1 घायल हो गया।

बता दें की यह बम हमला पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड के कर्मचारिओं के काफिले पर हुआ है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने शुरू में विस्फोट को ‘तेल टैंकर विस्फोट’ बताया। लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी ने इसे फिदायीन हमला बताते हुए जिम्मेदारी ली।

चीनी दूतावास ने बयान दिया है की, “6 अक्टूबर को रात लगभग 11 बजे, कराची के जिन्ना आंतरराष्ट्रिय हवाई अड्डे के पास पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे एक काफिले पर हमला किया गया; दो चीनी मारे गए, एक चीनी घायल हुआ और कुछ स्थानीय लोग हताहत हुए।”

यह भी पढ़ें:

दिल्ली पुलिस को मिला अवैध हथियारों का कारखाना; माशूक अली और इकराम गिरफ्तार!

3 वर्षों से घुसपैठ कर बसा था बांग्लादेशी, पासपोर्ट निकलवाने कि कोशीश में पकड़ा गया

चेन्नई: एमके स्टालिन और उनका परिवार एयर-कंडीशन में बैठकर एयर शो का आनंद ले रहा था; उमस भरे माहौल में पांच लोगों की मौत, 200 गंभीर!

बता दें की, चीन के पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गतिविधियों से अमेरिका और स्थानिक बलूच नागरिक परेशान है। इसी के कारण चीन को दबाने के उद्देश्य से बलून लड़ाकू चीनियों पर निशाना साधते है। दो साल पहले बलूच लड़कों ने चीनी कर्मचारिओं की बस को निशाना बनाया था, जिसके बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में किरकिरी हुई थी। पाकिस्तान में रहने और काम करने वाले चीनी नागरिकों पाकिस्तानी आर्मी ने वीआईपी ट्रीटमेंट देना शुरू किया है, उनकी सुरक्षा के लिए आर्मी काफिलों की तैनाती होती है। दरम्यान ऐसे ही एक काफिले को बलूच स्वतंत्रता सैनानियों ने निशाना बनाने की घटना सामने आयी है।

Exit mobile version