पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार!

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को तलब किया।

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार!

Pakistan: Police reached Imran Khan's house with warrant, former PM may be arrested?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को 3 बजे इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया है। इमरान जब अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट पहुंचे, तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

वहीं इमरान की पार्टी पीटीआई ने आरोप लगाया कि इमरान को पीटा जा रहा है। इसके साथ ही पार्टी ने खून से लटपथ इमरान के वकील का वीडियो भी पोस्ट किया है। वहीं आईजी अकबर खान ने कहा कि कादिर ट्रस्ट केस में इमरान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पीटीआई की आशंका के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है और जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

वहीं हाल ही में इमरान ने खुफिया एजेंसी ISI की पॉलिटिकल विंग के चीफ फ़ैसल नसीर पर आरोप लगाए थे कि वजीराबाद में उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। हालांकि पाकिस्तानी सेना इन आरोपों को नकार दिया था। इसके बाद आज ही इमरान ने एक वीडियो जारी कर पुनः आरोप लगाए है। और इसके वीडियो के जारी होने के करीब 4 घंटे बाद ही इमरान को अदालत से गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले को लेकर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस आमेर फारुक ने गिरफ़्तारी के बाद ही गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। जस्टिस फारुक ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहाँ बुलाएंगे। ये लोग कोर्ट में आएं और बताएं कि इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया?

बता दें कि इमरान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है। ये एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। इमरान ने बतौर प्रधानमंत्री इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तौर पर करोड़ों रुपए की जमीन दी थी। इस मामले का खुलासा पाकिस्तान की सबसे आमिर शख्सियत आमिल रियाज ने किया था।

ये भी देखें 

आखिर क्यों नहीं इमरान को गिरफ्तार कर पा रही पाक पुलिस,यह है वजह!    

इमरान खान का बड़ा बयान कहा मैं अपने कार्यकाल में भारत से सुधारना चाहता था संबंध

PAK: सेना ने भी छोड़ा साथ, PM Imran की बढ़ी मुश्किलें

Exit mobile version