पाकिस्तान में रविवार को हुए रेल हादसा में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। कराची से रावलपिंडी जा रही हजार एक्सप्रेस की 10 बोगियां रेल पटरी से उतर गई। अभी तक अधिकारियों इस हादसे 20 लोगों की मौत होने के साथ 50 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट में अनुसार शहजादपुर और नवाबपुर के बीच स्थित सरहरी रेलवे स्टेशन के पास कराची से रावलपिंडी के लिए रवाना हुई हजारा की 10 बोगियां रेल पटरी से उतर गई। इस घटना में अब तक 20 लोगों के मरने और 50 लोगों के घायल होने की जानकारी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना मरने और घायल होने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
हालांकि, अभी इस हादसे की वजह सामने नहीं आई है। वहीं घटना स्थल पर रेस्क्यू टीम और पुलिस अफसरों को भेज दिया गया है। इस घटना का एक फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि यह ट्रेन पुल की पटरी से उतर गई और लोग खुद ही बाहर निकल रहें हैं। जबकि पल के नीचे शव दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान रेलवे के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि ट्रेन के कितने डिब्बे रेलवे पटरी से उतरें है, इसकी सही जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें
इमरान ही नहीं, इन पाक पूर्व प्रधानमंत्रियों की भी हो चुकी है गिरफ्तारी