जम्मू /कश्मीर। कश्मीर में आतंकियों द्वारा नागरिकों को निशाना बनाने के पीछे पाकिस्तान ही है। पाकिस्तान का स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG कमांडो ) आतंकियों की मदद कर रहा है। बताया जा रहा है कि सीमा पर आतंकियों के कई लांचिंग पेड बनाये गए है।
जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से कई मोर्चों पर साजिश हो रही है। घाटी में सुरक्षा बलों के सघन ऑपरेशन के चलते आतंकी गुट पूरी तरह पस्त न पड़ें, इसके लिए पाक कमांडो आतंकियों को हर तरह से मदद दे रहे हैं। खुफिया सूत्रों ने कहा कि पुंछ में जिस तरह से भारतीय जवानों को नुकसान हुआ है उसे देखते हुए साफ है कि पाक सेना के प्रशिक्षित जवान आतंकियों के साथ हैं। दरअसल, पुंछ का इलाका एलओसी के पास के घने जंगलों में 10 किलोमीटर की दूरी पर है।
सूत्रों ने कहा कि भारत 1965 की जंग के बाद से आज तक भिम्बर गली, मेंढर, मनकोट, बालाकोट और केजी सेक्टर के इलाकों में फायदे की प्रभावी स्थिति में रहा है। बीते दिनों इसी जगह पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारत के कई जवान शहीद हुए। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के समर्थन के बिना एलओसी पर कोई आतंकी समूह लंबी मुठभेड़ नहीं कर सकता। इन इलाकों में जिस तरह की मुठभेड़ हुई है और भारतीय जवानों को नुकसान हुआ है उससे माना जा रहा है कि पूरी साजिश के पीछे पाकिस्तान है।
कश्मीर में आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए पैरा कमांडो लगाए गए हैं। मददगारों का नेटवर्क खत्म करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के अलावा आतंकी गुटों के ढांचे ध्वस्त करने के लिए सेना व सुरक्षा बल सघन जंगलों में भी अभियान चला रहे हैं।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, एलओसी के निकट मनकोट, बालाकोट या मेंढर के पास आतंकियों के लांचिंग पैड हैं। सुरक्षा बल इस बार आर-पार के मूड में अभियान चला रहे हैं।बता दें पिछले कुछ समय से कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ में बढ़ोत्तरी हुई। ये आतंकी अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे है। वहीं ,केंद्र सरकार ने कश्मीर में मारे गए नागरिकों की जांच को एनआईए को सौंप दी है।