26 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियाअगर ईरान पर हुआ परमाणु हमला, तो पाकिस्तान करेगा इजरायल पर न्यूक्लियर...

अगर ईरान पर हुआ परमाणु हमला, तो पाकिस्तान करेगा इजरायल पर न्यूक्लियर अटैक

ईरानी जनरल का दावा, इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर

Google News Follow

Related

ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी युद्ध की आग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। तुर्किए टुडे और ईरानी सरकारी मीडिया के हवाले से एक सनसनीखेज दावा सामने आया है — ईरानी जनरल मोहसिन रेजाई ने कहा है कि पाकिस्तान ने ईरान को भरोसा दिलाया है कि यदि इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया, तो वह (पाकिस्तान) इजरायल पर परमाणु हमला करेगा।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के वरिष्ठ अधिकारी और ईरान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य जनरल रेजाई ने यह बयान ईरानी राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने हमें साफ तौर पर बताया है कि अगर इजरायल ने ईरान की जमीन पर न्यूक्लियर अटैक किया, तो हम भी परमाणु हथियार का जवाब देंगे।”

यह बयान ऐसे समय आया है जब पिछले तीन दिनों से इजरायल और ईरान के बीच भीषण हवाई हमले जारी हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है और 1277 से ज्यादा घायल हैं। वहीं इजरायली मेडिकल इमरजेंसी सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ (MDA) के अनुसार, सेंट्रल इजरायल पर ईरान की ओर से हुई बैलिस्टिक मिसाइल हमले में 3 नागरिक मारे गए और 67 घायल हुए हैं। इनमें एक 30 वर्षीय महिला की हालत गंभीर बताई गई है।

पाकिस्तान इससे पहले भी ईरान के साथ अपने भावनात्मक और रणनीतिक संबंध जाहिर कर चुका है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में बयान दिया था, “इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान ईरान के साथ है। हम उनके दुख को अपना दुख मानते हैं और उनके हितों की रक्षा करेंगे।”

इस पूरे घटनाक्रम के बीच पश्चिमी देशों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर मौका मिला तो वे ईरान और इजरायल के बीच शांति समझौता करवा सकते हैं।

विश्लेषकों के अनुसार, ईरान और इजरायल के बीच जारी यह युद्ध न केवल मध्य-पूर्व, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। पाकिस्तान का नाम परमाणु धमकी के साथ सामने आना इस संकट को और भी भयावह बना रहा है। फिलहाल ईरान और इजरायल दोनों ही देशों के नागरिक दहशत में हैं। युद्ध कब थमेगा—यह कहना मुश्किल है, लेकिन अब यह स्पष्ट है कि इस जंग के दायरे में सिर्फ दो देश नहीं, बल्कि पूरा इस्लामी और पश्चिमी जगत खिंचता जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

पूर्व सीएम विजय रूपाणी के निधन पर राजकीय शोक, सोमवार को अंतिम संस्कार!

पुणे ब्रिज हादसा: दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, बोले अजित पवार!

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर गुजरात में राजकीय शोक

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें