25 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमदेश दुनियापेरिस ओलंपिक 2024: अपना सर्वश्रेष्ठ न देने से निराश नीरज चोप्रा, बेहतरीन...

पेरिस ओलंपिक 2024: अपना सर्वश्रेष्ठ न देने से निराश नीरज चोप्रा, बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद बरकरार!

नीरज अपनी फिटनेस की बात पर चिंतित स्वर में दिख रहे थे, उन्होंने कहा,"पिछले दो तीन साल मेरे लिए अच्छे नहीं रहें है, में चोटिल रहता हूं। में कड़ी मेहनत करता आया हूं, पर मुझे अपनी चोट और तकनीक पर काम करने की जरुरत है।"

Google News Follow

Related

गुरुवार (8 अगस्त) पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोप्रा अपना दूसरा उत्कृष्ट थ्रो कर सिल्वर मेडल ही ला पाए। जैवलिन थ्रो के फ़ाइनल में नीरज ने 89.45 मीटर का थ्रो कर दूसरे स्थान पर जगह बनायी। तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के एथलिट अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो करते हुए ओलंपिक रेकॉर्ड कायम किया। मैच के दौरान ही अरशद ने 90 मीटर के दो थ्रो कर दिए थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी नीरज अभी तक 90 मीटर का थ्रो नहीं दे पाए हैं।

सिल्वर पाने के बाद नीरज ने माध्यमों से संवाद किया है। अपने आधिकारिक बयान में उन्होंने अरशद के बेहतरीन प्रदर्शन कि सराहना करते हुए अरशद और पाकिस्तान को जीत की बधाई दी है। इसी दौरान नीरज अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए निराश दिखाई दिए है। नीरज का मानना है की उनकी तकनीक और फिटनेस में अब भी सुधार की गुंजाईश है।उन्होंने कहा, ” मैंने अच्छा थ्रो किया लेकिन आज अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं, मेरी तकनीक और रनअप उतने अच्छे नहीं रहें, मैंने केवल एक ही थ्रो किया है, जबकि बाकी थ्रो फाउल चले गए।”

नीरज अपनी फिटनेस की बात पर चिंतित स्वर में दिख रहे थे, उन्होंने कहा,”पिछले दो तीन साल मेरे लिए अच्छे नहीं रहें है, में चोटिल रहता हूं। में कड़ी मेहनत करता आया हूं, पर मुझे अपनी चोट और तकनीक पर काम करने की जरुरत है।” आपको बता दें, नीरज को एडक्टर मांसपेशीयों की समस्या है, जिस वजह से नीरज अपनी प्रैक्टिस और खेल में बेहतरीन नहीं दे पा रहें हैं। इसी समस्या के कारण नीरज को कई बार टूर्नामेंट्स से बाहर रहना भी पड़ा है। नीरज ने कहा के वो ओलंपिक के बाद इसपर एक्सपर्ट से राय लेंगे।

नीरज ने अभी भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं खोयी है, उन्होंने कहा है की चोट के चलते में अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाया हूं, पर भविष्य में कड़ी मेहनत की तैयारी है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली: पकड़ा गया ISIS का वॉन्टेड आतंकी रिजवान !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,719फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें