Paris Olympic 2024 Hockey: भारत और बेल्जियम का आज होगा कड़ा मुकाबला!

आज भारतीय टीम का सामना बेल्जियम के साथ है| सभी कयास लगा रहे हैं कि दोनों टीमों के बीच आज रोमांच से भरा मुकाबला देखने को मिल सकता है| 

Paris Olympic 2024 Hockey: भारत और बेल्जियम का आज होगा कड़ा मुकाबला!

India-vs-Belgium-Hockey-Pool-B-paris-olympics-2024-match-Live-updates-score-in-hindi-Indian-Mens-hockey-team

Paris Olympic 2024: भारतीय टीम हॉकी में कमाल का प्रदर्शन कर रही है|ग्रुप स्टेज मैचों में भारत ने अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं और दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है|आज (1 अगस्त) भारतीय हॉकी टीम अपने ग्रुप स्टेज मैच का चौथा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी|आज भारतीय टीम का सामना बेल्जियम के साथ है|

Paris Olympic 2024 में देश को अपने एथलीट से अभी और पदक की उम्मीद है|भारत को दो पदक शूटिंग में हाथ लगी है| इन दोनों पदक को दिलाने में भारत की महिला शूटर मनु भाकर का बड़ा योगदान रहा है|वहीं हॉकी की बात करें तो, भारतीय टीम हॉकी में कमाल का प्रदर्शन कर रही है|ग्रुप स्टेज मैचों में भारत ने अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं और दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है|वहीं टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा था|भारतीय हॉकी टीम अपने ग्रुप स्टेज मैच का चौथा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी|आज भारतीय टीम का सामना बेल्जियम के साथ है| सभी कयास लगा रहे हैं कि दोनों टीमों के बीच आज रोमांच से भरा मुकाबला देखने को मिल सकता है| 

बता दें, बेल्जियम ने अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है| दोनों टीमों को इस बार बी ग्रुप में जगह दी गई है और पॉइंट्स टेबल में बेल्जियम भारत से ऊपर पहले स्थान पर है. वहीं भारत दूसरे स्थान पर है| आज दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है| इसके पीछे की वजह ये है कि बेल्जियम भी अपने सभी मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन के साथ भारत से खेलने के लिए मैदान में उतर रही है|

भारतीय हॉकी टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं| तीन मैचों में से भारत दो जीतने में सफल रहा है और एक मैच ड्रॉ रहा| भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत ने 3-2 से जीत हासिल की| भारत का दूसरा मैच अर्जेंटीना के खिलाफ खेला गया था| यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा| भारत का तीसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला गया, जिसमें भारत 2-0 से जीतने में सफल रहा|

दोनों टीम को के बीच ये मुकाबले 1 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा| मुकाबले में यदि भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो, भारत पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ जाएगी| बता दें, भारत ने क्वाटर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है| वहीं भारत का आखिरी मैच 2 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाम 4:45 बजे से खेला जाएगा|

यह भी पढ़ें-

मौसम विभाग: महाराष्ट्र सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली को डुबोया!

Exit mobile version