बम धमकियों के बाद पटना एयरपोर्ट हाईअलर्ट पर!

साथ ही आमलोगों से CISF ने अपील की है कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध चीज या व्यक्ति दिखे तो फौरन इसकी सूचना दी जाए।

बम धमकियों के बाद पटना एयरपोर्ट हाईअलर्ट पर!

Patna airport on high alert after bomb threats!

भारत में विमानों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकीयों के बाद पटना समेत देशभर के हवाई अड्डों को अगले एक माह तक हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। आने वाले दिनों में दिवाली सहित अनेक पर्व और त्योहार होने है, साथ ही वर्ष 2025 में प्रयागराज महाकुंभ भी होना है। इसको देखते हुए सुरक्षा चौकस में बढ़ोतरी की गई है।

एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच जारी है। सीआईएसएफ के जवान सीसीटीवी कैमरों पर पैनी नजर बनाए रखें है। कारगो से आने वाले सामान की हैंड मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जा रही है।

वहीं अब एक माह के लिए पटना एयरपोर्ट पर करीब 30 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। टर्मिनल भवन के बाहर सिटी साइड एरिया में CISF जवानों को तैनात किया गया है। पार्किंग में क्षेत्र में आने वाले वाहनों की सघन जांच हो रही है।  वाच टावर पर भी जवान एयरपोर्ट की निगहबानी करने में जुटे हैं। बम अलर्ट का भय मानों ऐसा बना हुआ है की, एयरलाइंस भी अपने-अपने यात्रियों के सामान की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

क्रिकेट खिलाडी के पिता पर खार जिमखाना में धर्मांतरण कार्यक्रम चलाने का आरोप!

विधानसभा चुनाव: मनोज जरांगे का नया आदेश…कहा, कुछ दिनों के लिए ​अंतरवाली​ नहीं आये….!

सलमान को मारने की ​शूटर सुक्खा ​ने​ पुलिस पूछताछ ​में किये चौंकाने वाले खुलासे​!

दिनभर विमानों की जांच के बाद भी डॉग स्क्वॉयड को बार-बार एयरपोर्ट के अंदर, बाहर घुमाया जा रहा है। सीआईएसएफ के जवानों ने बताया है की, पटना एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही आमलोगों से CISF ने अपील की है कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध चीज या व्यक्ति दिखे तो फौरन इसकी सूचना दी जाए।

Exit mobile version