गहलोत पर क्यों भड़की जनता, करोड़ो के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, जानें वजह

सांगानेर विधानसभा से बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी के सहयोग से पृथ्वी नगर वासियों ने सीवर लाइन के काम का खुद ही शुभारंभ कर दिया

गहलोत पर क्यों भड़की जनता, करोड़ो के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, जानें वजह

FILE PHOTO

जयपुर। गहलोत सरकार के भेदभाव से तंग आकर राजस्थान के पृथ्वी नगर निवासियों ने बीजेपी विधायक की सहायता से14 करोड़ के सीवर लाइन के काम का खुद ही उद्घाटन कर दिया। यहां के निवासी गहलोत सरकार की उपेक्षा हैरान परेशान हैं। इस इलाके में काफी दिनों से सीवर के काम के लिए फंड जारी किया गया है। बावजूद इसके काम शुरू नहीं किया गया। स्थानीय निवासियों आरोप है कि सरकार जानबूझकर काम शुरू नहीं की। बीजेपी विधायक ने बताया कि बीजेपी की सरकार में इस कार्य को मंजूरी मिली थी, लेकिन गहलोत सरकार की भेदभाव की नीति के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका।

सांगानेर विधानसभा से बीजेपी के विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर इलाके के विकास कार्यों में अनदेखी और भेदभाव करने का आरोप लगाया है। लाहोटी ने कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) पृथ्वीराज नगर इलाके से विकास के नाम पर 234 कॉलोनियों से 1400 करोड़ रुपए का टैक्स इकट्ठा कर चुका है, लेकिन पिछली बीजेपी सरकार में मंजूर की 186 करोड़ रुपए के लागत की फाइनेंसियल अप्रूवल मिलने के बाद भी जेडीए ने इलाके में विकास कामों के लिए कोई भी टेंडर जारी नहीं किए।
विधायक ने बताया कि स्थानीय लोगों ने संघर्ष करके 14 करोड़ रुपए की लागत के टेंडर लगाकर काम शुरू करवाए हैं। उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर इलाके की ओर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। लाहोटी ने कहा कि ये जनता के पैसे हैं, जो टैक्स देने वाली जनता हैं, इसलिए जनता से ही इन कामों का उद्घाटन करवाया गया है। इस दौरान स्थानीय विकास समितियों के अध्यक्षों की भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Exit mobile version