covid-19 certificates: पांच राज्यों में PM की तस्वीर छापने की योजना

गत माह चुनाव व आचार संहिता को देखते हुए चुनाव कमीशन आयोग की ओर से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री का फोटो हटाने का आदेश दिया था|

covid-19 certificates: पांच राज्यों में PM की तस्वीर छापने की योजना

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के समापन के साथ, केंद्र ने राज्यों में COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को फिर से प्रकाशित करने की योजना बनाई गई है।

गौरतलब है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आठ जनवरी को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटा दिया गया था।

बता दें कि कोविड-19 महामारी को लेकर प्रधानमंत्री की ओर से देश भर में टीकाकरण अभियान चलाया रहा है| और वैक्सीनेशन प्रशस्ती पत्र भी दिया जा रहा था| देश में दिए जा रहे वैक्सीनेशन प्रशस्ती पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो भी लगा हुआ था| गत माह चुनाव व आचार संहिता को देखते हुए चुनाव कमीशन आयोग की ओर से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री का फोटो हटाने का आदेश दिया था|

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर की छपाई को सर्वोच्च प्राथमिकता पर फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है।

सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘इन पांच राज्यों में लोगों को दिए जा रहे कोविड-19 प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री की तस्वीर को शामिल करने के लिए को-विन प्लेटफार्म पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।’

यह भी पढ़ें-

Birbhum violence case: जांच, रामपुरहाट पहुंची CBI की 30 सदस्यीय टीम 

Exit mobile version