16 जनवरी को मनाया जाएगा नेशनल स्टार्टअप डे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्टार्टअप के साथ बातचीत में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि  अब 16 जनवरी देश में नेशनल स्टार्टअप डे मनाने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे स्टार्टअप खेल के नियमों को बदल रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि स्टार्टअप नए भारत की रीढ़ बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में 42 यूनिकॉर्न के साथ 60,000 से अधिक स्टार्टअप हैं।

उन्होंने इनोवेशन और कारोबार को सरकारी तंत्र से उसे मुक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इनोवेशन को लेकर भारत में चलाये जा रहे अभियान का ही नतीजा है कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैकिंग में बड़ा सुधार हुआ है।  उन्होंने बताया कि 2015 भारत 81 नंबर पर था लेकिन अब इनोवेशन इंडेक्स में भारत 46 वें स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि पहले एक ही दो कंपनियां बनती थी। लेकिन बीते सालों में 42 यूनिकॉर्न में बने हैं।  उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की ये कंपनियां आत्मविश्वाशी भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि इस लिए अपने सपनों को केवल लोकल रखने के बजाय ग्लोबल रखें। वर्ष 2022 स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर और रास्ते लेकर आया है, उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाया जाएगा ताकि स्टार्टअप संस्कृति को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें 

 

हजारों साल खड़ा रहेगा राम मंदिर, तीन मंजिला मंदिर में 400 होंगे खंभे

सीडीएस रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना: ख़राब मौसम बना मौत का कारण 

Exit mobile version