PM मोदी ने लोगों से प्राचीन भाषा को बढ़ावा देने की अपील, जानिए क्यों ? 

PM मोदी ने लोगों से प्राचीन भाषा को बढ़ावा देने की अपील, जानिए क्यों ? 

file photo

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग प्रचीन भाषा को बढ़ावा दें। 19 से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। बता दें कि यह सप्ताह प्राचीन भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए मनाया जाता है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, ”ऋषियों, मुनियों व तपस्वियों के ज्ञान, विज्ञान और दर्शन की अमूल्य धरोहर सहेजे, संस्कृत, भारत की संस्कृति, सभ्यता व कई भाषाओं का आधार है। 19 से 25 अगस्त तक मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह पर पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने जनता से इस प्राचीन भाषा को सीखने व बढ़ावा देने का आह्वान किया है।” ऋषियों, मुनियों व तपस्वियों के ज्ञान, विज्ञान और दर्शन की अमूल्य धरोहर सहेजे, संस्कृत, भारत की संस्कृति, सभ्यता व कई भाषाओं का आधार है।

19 से 25 अगस्त तक मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह पर पीएम श्री @narendramodi जी ने जनता से इस प्राचीन भाषा को सीखने व बढ़ावा देने का आह्वान किया है।
pic.twitter.com/31bKB8oshK
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 19, 2021
उन्होंने आगे लिखा, ”आइए संस्कृत सप्ताह के अवसर पर हम सब हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं और भाषाओं के प्रति एक नया उत्साह उत्पन्न करने एवं संस्कृत को सहजता से लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लें.”प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत सप्ताह पर नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि संस्कृत भाषा आधुनिक तकनीक के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंच रही है और दुनिया भर में भाषा की लोकप्रियता बढ़ रही है। मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि 19 अगस्त से 25 अगस्त के बीच संस्कृत सप्ताह लोगों में नई रुचि और उत्साह पैदा करेगा और संस्कृत भाषा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Exit mobile version