अमेरिका पहुंचने पर PM मोदी का बारिश में खड़े लोगों ने किया स्वागत

अमेरिका पहुंचने पर PM मोदी का बारिश में खड़े लोगों ने किया स्वागत

वाशिंगटन। पीएम मोदी गुरुवार को अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर पहुंच गए। वाशिंगटन पहुंचने पर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी भी पहुंचे थे।

US: Prime Minister Narendra Modi steps out of his car to meet people who were waiting to welcome him at Joint Base Andrews in Washington DC
-ANI,@ANI, Sep 23, 2021·
अपने इस दौरे पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड देशों के नेताओं संग बैठक करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर अपने वॉशिंगटन पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘वॉशिंगटन डीसी पहुंच गया। अगले दो दिनों में मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, स्कॉट मॉरिसन, योशिहिदे सुगा से मिलूंगा। इस दौरान मैं क्वाड मीटिंग में हिस्सा लूंगा और शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर भारत में आर्थिक उपलब्धियों को उनके सामने रखूंगा।’
Narendra Modi,@narendramodiLanded in Washington DC. Over the next two days, will be meeting@POTUS @JoeBiden and @VP@KamalaHarris, Prime Ministers @ScottMorrisonMP and @sugawitter. Will attend the Quad meeting and would also interact with leading CEOs to highlight economic opportunities in India.
-Narendra Modi,@narendramodi Sep 23, 2021·

Exit mobile version