PM के 3 दिन में 2 रूप: उत्तराखंडी टोपी, मणिपुर गमछा के बाद पंजाबी पगड़ी

PM के 3 दिन में 2 रूप: उत्तराखंडी टोपी, मणिपुर गमछा के बाद पंजाबी पगड़ी

गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी द्वारा उत्तराखंड की ब्रह्मकमल युक्त सुसज्जित टोपी और मणिपुर का गमछा पहनने पर खूब चर्चा हुई थी। एक बार फिर पीएम ने पंजाबी पगड़ी पहनने पर चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। जब पीएम मोदी 26 जनवरी को उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर का गमछा पहना था तो इसे दोनों राज्यों  में होने वाले चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था, एक बार फिर एनसीसी के कार्यक्रम में पंजाबी पगड़ी में पीएम मोदी को देखे जाने पर अब वहां के चुनाव से जोड़ा जा रहा है।

दरअसल, हर साल 28 जनवरी को एनसीसी रैली आयोजित की जाती है। इस साल भी  यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नई दिल्ली में 17 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के 500 सहायक स्टाफ, गर्ल्स कैडेट 380 समेत 1000 एनसीसी कैडेट शामिल हुए। इस दौरान पीएम  मोदी पंजाबी पगड़ी और  काले चश्मे पहने नजर आये।

इस दौरान पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मै भी एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूं। इस दौरान जो ट्रेनिंग दी मिली है आज वह काम आ रही है। देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने एक ताकत रूप में काम करती है। मोदी ने कहा कि अब बेटियां भी सैनिक स्कूलों में एडमिशन ले रही हैं। इसके अलावा महिलाओं को सेना में बड़ी जिम्मेदारियां भी दी जा रही हैं।

पीएम मोदी एनसीसी कैडेट को नशा से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने एनसीसी कैडेट को सम्बोधित करते हुए कहा आप सभी इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं। आप सभी को भारत को बहुत आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि आपकी कोशिशें, आपके संकल्प से भारत सफल होगा।

ये भी पढ़ें  

अभिनेत्री श्वेता तिवारी के विवादित बयान के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज   

Exit mobile version