गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में PM मोदी ने दिया एक राष्ट्र ,एक वर्दी का विचार 

 कहा, आप सभी को इसके बारे में सोचना है,  राज्यों पर इसे थोपने का प्रयास नहीं करेंगे

गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में PM मोदी ने दिया एक राष्ट्र ,एक वर्दी का विचार 

पीएम मोदी ने राज्यों के गृह मंत्रियों के दो दिवसीय चिंतन शिविर में बड़ी बात कही। यह शिविर शुक्रवार को ज़ायोजित किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने एक राष्ट्र एक वर्दी का विचार रखा। हालांकि पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यह उनकी तरफ एक मात्र विचार है। वह राज्यों पर इसे थोपने का प्रयास नहीं करेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी ने सभी राज्यों से अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए  एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए एक राष्ट्र एक वर्दी मात्र एक उनका विचार है। वे किसी राज्य पर थोपने का प्रयास नहीं करेंगे। इस मामले पर आप  सोचिये। उन्होंने इसे और विस्तार देते हुए कहा कि यह पांच या पचास साल या उससे भी ज्यादा सौ सालों तक हो सकता है। उन्होंने कहा यह सोचने का आप सब का काम है। हमारा मानना है कि देश भर की पुलिस पहचान एक जैसी हो सकती है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्यों के गृह मंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि पुराने कानूनों की समीक्षा कर उसमें आज दौर के हिसाब से सुधार किया जाना चाहिए। साथ उन्होंने सुरक्षा और कानून व्यवस्था के बीच उत्पन्न हो रही चुनौतियों को देखते हुए जांच एजेंसियों से समन्वय बनाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा पुलिस के बारे में अच्छी धारणाएं होनी चाहिए।  इसमें कोई बुराइयां हो तो उसे दूर की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें 

 

…तो एलन मस्क को पराग अग्रवाल को देना होगा 346 करोड़ रुपये   

30 मिनट के अंदर ‘बाहुबली समोसा’ खाकर जीतें 51 हजार रुपये का इनाम।

Exit mobile version