23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाउत्तराखंड की भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि: PM नरेंद्र मोदी 

उत्तराखंड की भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि: PM नरेंद्र मोदी 

पीएम मोदी ने उत्तराखंड में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया

Google News Follow

Related

देहरादून। पीएम मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉपशर्न आक्सीजन संयत्रों का उद्घाटन किया। इस मौके पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे। बता दें कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुये केंद्र सरकार ने हर जिले एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बनाई है।

आज के ही दिन गुजरात की जिम्मेदारी मिली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की देवधरा ने मेरे जैसे अनेकों लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उत्तराखंड की भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि है। यहां से मेरा नाता सत्व का भी है और तत्व का भी है। कहा कि बीस साल पहले मुझे आज के ही दिन गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली थी। जिस धरती ने मुझे स्नेह दिया है यहां आना मेरा सौभाग्य है। यहां आकर एक नई ऊर्जा मिलती है। कहा कि जहां योग और आयुर्वेद की शक्ति से जीवन को आरोग्य बनाने का समाधान हुआ है, आज वहीं से देश भर के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की टीम अच्छा काम कर रही है। केंद्र की सरकार भी प्रदेश सरकार की पूरी मदद कर रही है। उत्तराखंड अगले तीन चार सालों में गठन के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। भाजपा सरकार का डबल इंजन प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
सुरक्षा में उत्तराखंड की विशेष भूमिका: प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के लिए ढांचागत व्यवस्थाएं तैयार की जा रहीं हैं। उन्होंन कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखंड की विशेष भूमिका है। सरकार की सभा योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के लोगों को भी होगा। चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर तेजी से काम चल रहा है। चारधाम परियोजना देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी सुविधा तो बन ही रही है, साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को भी आपस में जोड़ रही है। हमारी सरकार, हर फौजी, हर पूर्व फौजी के हितों को लेकर भी पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
भारत माता की जय के साथ शुरुआत: प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जल्द ही शत-प्रतिशत पहली कोरोना डोज का पड़ाव पूरा करने वाला है। कहा कि ऑक्सीजन के निर्माण के साथ उसका ट्रांसपोर्टेशन भी मुश्किल होता है। पूर्वी भारत में सबसे अधिक ऑक्सीजन निर्माण होता है। लेकिन दूसरी लहर के दौरान उत्तर और पश्चिम भारत में ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत थी। आज देश के हर जिले के पास अपना पीएसए ऑक्सीजन प्लांट है। राज्य सरकार और केंद्र के प्रयासों से भारत में पीएम केयर्स के तहत चार हजार नए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित होंगे। हमारा देश और यहां के अस्पताल अब काफी सक्षम हो गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने अपना सम्बोधन भारत माता की जय के साथ शुरू किया। इस दौरान पीएम ने मंत्री धन सिंह रावत को जन्मदिन की बधाई दी। उनहोंने अपने सम्बोधन का आगाज करते हुए कहा कि देव भूमि विश्वभर के लोगों को आकर्षित करती है। उन्होंने आगे कहा कि इस धरती की मन गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें