पटना। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का दूसरा रूप बताया है। पीएम के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा आज विश्वकर्मा पूजा भी है, तो मैं समझता हूं वो भगवान के दूसरे रूप में हमलोगों के बीच में विराजमान हैं। वे भगवान के दूसरे रूप हैं, ईश्वर को आज तक किसी ने देखा नहीं है, लेकिन हमलोग के बीच में साक्षात नरेंद्र मोदी ईश्वर के रूप में मौजूद हैं। वो ही देश के भाग्य विधाता भी हैं।
उन्होंने कहा, ” मुझे उनके साथ काम कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। इसलिए हमने कहा कि वो गॉड गिफ्टेड हैं, आप प्रधानमंत्री से जिस विषय पर पूछ लें, किसी भी कैबिनेट में वे सभी लोगों से बातचीत कर उनसे पूछते हैं इसमे क्या होगा, राष्ट्र की एकजुटता बनाये रखने में भी उनका बहुत अच्छा योगदान रहा है। आजादी के बाद भी यहां पाकिस्तान, बांग्लादेश का बंटवारा हुआ. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज 8 साल होने जा रहा है।
देश बहुत अच्छे ढंग से चल रहा है। कोरोना में पूरा विश्व तबाह था पर हमारे देश के मुखिया ने बहुत ही अच्छे ढंग से कोरोना पर काबू पाया और पूरे देश के लोगों की जान बचाई। पशुपति पारस ने कहा, ” आजादी के बाद मेरे समझ से आजतक जितने भी प्रधानमंत्री हुए, सबसे ताकतवर और विदेश राजनीति में सबसे अधिक सफल नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही माना जाता है। विश्व के पटल पर उनकी एक छवि है और पूरा देश टकटकी निगाह से उनके कार्य को देखता है। सामाजिक न्याय के रूप में हमारे प्रधानमंत्री गरीब, महिला बेरोजगार और नौजवान सभी का ख्याल रखते हैं।