पिछली सरकारों ने गन्ना किसानों को भुगतान के लिए रुलाया: पीएम मोदी 

पिछली सरकारों ने गन्ना किसानों को भुगतान के लिए रुलाया: पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश को 10,000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान गोरखपुर में एम्स और खाद प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लाल टोपी रेड अलर्ट है सिंग्नल है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने गन्ना के किसानों को भुगतान के लिए खूब रुलाया है। उन्होंने कहा कि अनाज होते हुए भी गरीबों को अनाज नहीं मिलता था। आज हमके गोदाम बना दिए है।

 

उन्होंने खाद प्लांट का जिक्र करते हुए कहा कि इस खाद कारखाने की उत्तर प्रदेश बहुत जरूरत थी, लेकिन पिछली सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके साथ पीएम ने कहा कि गोरखपुर खाद के साथ की एम्स की भी जरूरत हमेशा से थी, लेकिन 2017 से पहले की सरकारों ने इनके निर्माण में कोई रुचि नहीं दिखाई, जमीन उपलब्ध भी नहीं कर पाए और तरह-तरह के बहाने बनाते रहे। उन्होंने कहा कि लंबी कवायद के बाद जमीन मिली। उन्होंने कहा कि देशभर में 16 नए एम्स बन रहे हैं।

उन्होंने योगी सरकार तारीफ करते हुए कहा कि रात दिन काम हो रहा है। कोरोना काल में भी डबल इंजन की सरकार काम करती रही। पीएम मोदी ने कहा योगी सरकार के कामो की चर्चा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। उन्होंने कहा कि खाद की कमी को पूरा करने के किये तीन सूत्रीय रणनीति बनाई। उन्होंने कहा यूरिया का गलत उपयोग पर लगाम लगाया गया और नीम की कोटिंग की गई। गोरखपुर में खाद प्लांट का निर्माण बहुत ही कठिन परिश्रम से हुआ है।

ये भी पढ़े

विवादित नारेबाजी: जेएनयू छात्र संघ ने फिर सुलगाई बाबरी मस्जिद की चिंगारी

बाबरी विध्वंस की बरसी पर केरल में बच्चों को बांटा गया ‘मै बाबरी हूं’ बैज

Exit mobile version