प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच गए हैं। प्रधानमंत्री यहां 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। पीएम शहर में तकरीबन पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान वह वन वर्ल्ड टीबी समिट को भी संबोधित करेंगे।
देशभर में संक्षिप्त टीबी रोकथाम उपचार (टीपीटी) की आधिकारिक शुरुआत के रूप में टीबी मुक्त पंचायत समेत अनेक परियोजनाओं और क्षयरोग के लिए एक परिवार केंद्रित देखभाल मॉडल का आरंभ करेंगे। वह इस मौके पर भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 भी जारी करेंगे। बता दें कि वन वर्ल्ड टीबी समिट में 30 से ज्यादा देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों भाग लेने वारणसी पहुंचे हैं।
पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। 2024 में लोकसभा चुनाव है। लिहाजा पीएम मोदी यहाँ काफी ऐक्टिव नजर आ रहे है। पीएम मोदी वाराणसी में आज देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की आधारशिला रखेंगे। परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी के ही साथ पीएम संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी काशीवासियों को विकास की 28 परियोजनाओं की सौगात देने पहुंच गए हैं। इसमें 9 परियोजनाएं शामिल हैं। 19 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी भवन, सारनाथ में नई सीएचसी, राजघाट प्राथमिक विद्यालय, पीएसी में मल्टीपरपज हाॅल सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। काशी में पीएम के आगमन पर ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग थिरक रहे हैं। काशी के चौराहों को सजाया गया है। पीएम के आगमन पर लोग जश्न मना रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है।
ये भी देखें
6G Network News:पीएम नरेंद्र मोदी ने किया 6 विजन डॉक्यूमेंट का ऐलान