पीएम नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ गुरु पूर्णिमा पर देशवासियों को दी बधाई  

पीएम नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ गुरु पूर्णिमा पर देशवासियों को दी बधाई  

FILE PHOTO

नई दिल्ली। आषाढ़ गुरु पूर्णिमा पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया “आप सभी को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस और आषाढ़ पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी  गुरु पूर्णिमा पर सभी गुरुजनों को नमन किया।’

आप सभी को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस और आषाढ़ पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आज हम गुरु-पूर्णिमा भी मनाते हैं, और आज के ही दिन भगवान बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना पहला ज्ञान संसार को दिया था: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 24, 2021वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरु पूर्णिमा पर सभी गुरुजनों को नमन किया। गृहमंत्री शाह ने भी ट्विटर के जरिए गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।शाह ने ट्वीट किया ” गुरु एक शिक्षक ही नहीं बल्कि अपने ज्ञान से शिष्य के सभी दोषों को दूर कर हर संकट से बाहर निकालने वाला मार्गदर्शक भी होता है।’
गुरु पूर्णिमा पर मैं ऐसे सभी गुरुजनों को नमन करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 24, 2021गुरु एक शिक्षक ही नहीं बल्कि अपने ज्ञान से शिष्य के सभी दोषों को दूर कर हर संकट से बाहर निकालने वाला मार्गदर्शक भी होता है। इससे न वो सिर्फ शिष्य के जीवन को संवारते हैं बल्कि समाज व राष्ट्रनिर्माण में भी अहम योगदान देते हैं।

Exit mobile version