सालों लग जाते थे: पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पीएम आवास योजना की कामयाबी के लिए केंद्र और यूपी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि आज भारत पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है, वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक है। एक समय था, जब घर की मंजूरी से लेकर जमीन से उतरने में ही सालों लग जाते थे। जो घर बनते भी थे, वे रहने लायक भी थे या नहीं, इस पर भी सवाल उठता था। उन्होंने कहा, ‘इस देश में 2014 से पहले जो सरकार थी, उसने शहरी आवास योजना के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे।
कई योजनाओं का भी किया शिलान्यास : इसमें भी सिर्फ 8 लाख ही बनाए गए थे। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा, मोदी जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग आफ भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आगरा, कानपुर और ललितपुर के लाभार्थियों से भी वार्ता की।
वाजपेयी चेयर का डिजिटल उद्घाटन: प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अबंडेकर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चेयर का भी डिजिटल उद्घाटन किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सुना है कि इस दिवाली पर अयोध्या में सात लाख दीप जलाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग भी एक होम वर्क कीजिये। 9 लाख घरों में दो -दो दीप जलाइए तो 18 लाख दीप जलेंगे। इस तरह कुल 18 लाख दीप जलेंगे और भगवान राम भी प्रसन्न होंगे।