PM मोदी ने भारत में बना लड़ाकू हेलीकॉप्टर वायुसेना को सौंपा

PM मोदी ने भारत में बना लड़ाकू हेलीकॉप्टर वायुसेना को सौंपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झांसी में देश में ही विकसित हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) भारतीय वायुसेना को सौंपा। हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर में प्रभावी लड़ाकू भूमिकाओं के लिए उन्नत तकनीकों और अन्य सुविधाओं से लैस किया गया है।

एलसीएच को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह दुनिया का एकमात्र लड़ाकू हेलिकॉप्टर है जो 5,000 मीटर की ऊंचाई पर हथियारों और ईंधन के भारी भार के साथ टेक-ऑफ कर सकता है। भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में झांसी में ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ के अंतिम दिन पीएम मोदी ने भारत डायनामिक्स के तहत एक प्लांट की आधारशिला रखी, जिसे 400 करोड़ रुपये में एंटी-प्रॉपल्शन सिस्टम बनाने के लिए स्थापित किया जाएगा। एलसीएच पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’ उत्पाद है, जिसे निजी उपक्रमों की भागीदारी के साथ बनाया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के भागीदारी के माध्यम से एलसीएच के उत्पादन की परिकल्पना की गई है। इसमें लगाए गए सभी संयत्र स्वदेशी निर्मित हैं।

इस दौरान मोदी ने का महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का उद्घाटन किया। पीएम मोदी अपने सम्बोधन योगी  सरकार की जमकर सराहना की। वही बीएसपी और  सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे लुटते हुए नहीं थकते हैं , हम काम करते हुए नहीं थकते है। उन्होंने पिछली सरकारों पर किसानों की अनदेखी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही।

Exit mobile version