प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाते हैं। इस साल उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कारगिल द्रास में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाई है। इस मौके पर उन्होंने जवानों से बातचीत की| साथ ही इस बार सैनिकों को संबोधित करते हुए भारतीय लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दिवाली इससे ज्यादा प्यारी नहीं हो सकती।
नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल की यह धरती शक्ति का प्रतीक है। इस धरती को नमन करने का भाव मुझे बार-बार यहां लाता है। मेरे लिए देश के जवान पिछले कई सालों से मेरा परिवार हैं। तुम में रहकर मेरी दिवाली और भी प्यारी है। आपके पास मेरी दिवाली की भावना है। मैं पिछले कई सालों से आपके साथ दिवाली मना पा रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य है|
आपकी (सिपाही) बहादुरी के आगे आसमान भी नतमस्तक है। कारगिल क्षेत्र भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक है। शिखर पर बैठा शत्रु भी भारतीय सेना के साहस के आगे छोटा हो जाता है। आप (सैनिक) सीमा के रक्षक और देश के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। देश की जनता खुश है क्योंकि आप देश की सीमा पर हैं।