वाशिंगटन। क्वाड देशों के नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन 24 सितम्बर को वाशिंगटन में होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड के सदस्यों के नेताओं के साथ पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन मेजबानी करेंगे। सम्मेलन को लेकर व्हाइट हाउस ने एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। जिसमें कोरोना वायरस, जलवायु संकट और साइबर स्पेस आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। वही, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी इस सम्मेलन में शिरकत कर सकते हैं। क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक बयान जारी किया है।
US President Joe Biden will host the first-ever Quad Leaders Summit at White House on September 24. President Biden is looking forward to welcoming to the White House Australian PM Scott Morrison, Indian PM Narendra Modi, & Japan PM Yoshihide Suga: White House pic.twitter.com/lNSthuEZts
— ANI (@ANI) September 13, 2021
व्हाइट हाउस ने कहा कि ‘क्वाड लीडर्स हमारे संबंधों को गहरा करने, कोविड-19 का मुकाबला करने, जलवायु संकट को संबोधित करने, उभरती प्रौद्योगिकियों और साइबर स्पेस पर साझेदारी करने और एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’ व्हाइट हाउस ने आगे कहा कि ‘क्वाड के नेताओं की मेजबानी 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए नए बहुपक्षीय विन्यासों सहित हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शामिल होने की बाइडन-हैरिस प्रशासन की प्राथमिकता को प्रदर्शित करती है।
‘ प्रेस सचिव जेन साकी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में पहली बार क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। राष्ट्रपति बाइडन व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इस सम्मेलन की सबसे खास बात ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बाइडेन से पीएम मोदी की आमने-सामने मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी 25 सितंबर 2021 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सेशन के हाई लेवल सेगमेंट की जेनरल असेंबली को संबोधित करने वाले हैं।
PM Narendra Modi is scheduled to address the General Debate of the High-Level Segment of 76th Session of UN General Assembly (UNGA) on September 25 in New York: Ministry of External Affairs
7:00 AM · Sep 14, 2021-ANI, @ANI