इस शुभ मौके पर हो सकता है PM नरेंद्र मोदी का नेपाल दौरा

इस शुभ मौके पर हो सकता है PM नरेंद्र मोदी का नेपाल दौरा

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने नेपाल के दौरे पर जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का यह दौरा आठ दिसंबर को दोनों देशों में मनाये जाने वाले विवाह पंचमी पर हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन के ग्लासगो में मुलाकात हुई थी, जिसमें इस दौरे को फाइनल किया गया।प्रधानमंत्री मोदी के आगामी नेपाल दौरे में भारत सरकार के सहयोग से बनाए गए जयनगर-जनकपुर रेल सेवा को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा बिहार के रक्सौल से नेपाल के काठमांडू तक रेल लाइन बिछाने की परियोजना का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुद्ध सर्किट के तौर पर लुम्बिनी को भारत में भगवान बुद्ध से जुड़ें सभी स्थलों के साथ विकसित करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाल दौरे के दौरान पशुपतिनाथ, मुक्तिनाथ और जनकपुर धाम के दर्शन करने जा चुके हैं। बीते कुछ समय में भारत और नेपाल के रिश्ते में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है।
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन के प्रति अपने लगाव को खुलकर जारी किया था। इतना ही नहीं बल्कि भारत-नेपाल सीमा के कुछ हिस्से को नेपाल के नक्शे में अपना बताकर नेपाल की संसद में उसे पारित करवाकर नेपाल के संविधान में शामिल करके भारत को चिढ़ाने की कोशिश हुई थी। नेपाल में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत को लेकर माहौल में सुधार हुआ है।

Exit mobile version