पीएम मोदी ने शनिवार को देहरादून के परेड मैदान में 18000 करोड़ से अठारह योजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने अपना सम्बोधन गढ़वाली में शुरू किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सभी दाणा सयानो, दीदी भूलियो, चची और भय, बहणों, आप सभी छ मेरा प्रणाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में दो माह में यह तीसरा दौरा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास डबल इंजन की सरकार की वजह से हो रहा है। पांच साल में प्रदेश की सरकार ने जनता के हित में कई कार्य किये है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है। पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार का बिना नाम लिए हमला बोला। उन्होंने कहा कि दस साल में देश में जो घोटाले हुए हैं, उसकी भरपाई हमारी सरकार दोगुनी रफ़्तार के काम करके कर रही है।
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में 18000 करोड़ रुपये की लागत से 18 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/fARyfzDDTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2021
उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालु भी आते हैं, सैलानी भी आते है, इसलिए यहां आधुनिक निर्माण की काफी जरूरत है और उसी हिसाब से कम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है आज दिल्ली और देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास हो चुका है। उन्होंने कहा कि जब यह तैयार को जाएगा तो अभी जो समय लगता है, उस समय आधा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मै पांच साल पहले जो कहा था आज उस पर मुझे गर्व है। उत्तराखंड का पानी और जवानी उत्तराखंड के काम ही आली है। एक समय था जब लोग सड़क, पानी, बिजली की राह देखते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब सूरत और सीरत बदली है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो उत्तराखंड हासिल न किया हो। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल उत्तराखंड को रजत जयंती की ओर ले जाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
‘कंगाल’ पाकिस्तान: सर्बिया दूतावास कर्मचारियों को 3 माह से नहीं मिला वेतन