वाशिंगटन। पीएम मोदी की शुक्रवार को अमेरिकी जो बाइडन से मिलकर बड़े ही हल्के फुल्के अंदाज में हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने बाइडन के सरनेम से जुड़े एक दस्तावेज दिया। दोनों नेताओं की मुलाकात बड़े सौहार्द पूर्ण माहौल में हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडन से मिलने के बात भारत में बाइडेन सरनेम की बात शुरू कर दी। उन्होंने कहा, “आपने भारत में बाइडन सरनेम का जिक्र किया। मैंने इससे जुड़े काफी कागजात ढूंढने की कोशिश की है। मैं इनमें से काफी कागजात अपने साथ भी लाया हूं। शायद आप इस मामले को आगे बढ़ा सकते हैं।” यह बात सुनते ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हंस पड़े।
गौरतलब है कि बाइडेन 2013 मे जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे तब मुंबई आए थे। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि उनके दूर-दराज के कुछ रिश्तेदार भारत की वित्तीय राजधानी में रहते हैं। वहीं साल 2015 में वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि 1972 में सीनेटर बनने के बाद उन्हें भारत में अपने एक रिश्तेदार का पत्र मिला था। इसमें पता चला था कि उनके परिवार के एक पूर्वज ईस्ट इंडिया कंपनी में काम करते थे। बाइडन ने कहा था कि मुंबई में बाइडेन परिवार के पांच लोग रहते हैं।
जो बाइडेन ने कहा था कि किसी ने उन्हें मुंबई में रहने वाली बाइडेन फैमिली के फोन नंबर भी दिए थे। उन्होंने श्रोताओं को बताया था कि अभी उन्होंने बात नहीं की है लेकिन आगे वह ऐसा करने की सोच रहे हैं।असल में जो बाइडेन को चिट्ठी नागपुर के लेस्ली बाइडन ने लिखी थी। उनके पड़पोते नागपुर में रहते हैं । पत्र में दावा किया गया कि उनका परिवार 1873 से ही यहां रह रहा है।
लेस्ली की पड़पोती सोनिया बाइडन फ्रांसिस नागपुर में मनोचिकित्सक हैं। सोनिया ने कहा कि लेस्ली बाइडन नागपुर में रहते थे और वह भारत लॉज एंड हॉस्टल, और भारत कैफे के प्रबंधक थे । उनका 1983 में निधन हो गया। सोनिया ने कहा कि ‘इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के 28 मार्च-चार अप्रैल 1981 के अंक को पढ़कर लेस्ली को तत्कालीन सीनेटर जो बाइडन के बारे पता चला।
सोनिया ने कहा था कि 15 अप्रैल 1981 को लेस्ली ने जो बाइडन को एक पत्र लिखा। जो बाइडन ने 30 मई 1981 को इसका जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि भारत से आए पत्र को देखकर उन्हें काफी खुशी हुई और बाइडन की वंशावली के बारे में पूछा। सोनिया के बड़े भाई और मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी इयान बाइडन (44) भी नागपुर में रहते हैं। बता दें कि इस दौरान दोनों नेताओं में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के भी भारत संबंध पर काफी बातचीत हुई। बाइडन ने कमला हैरिस के मां का जिक्र करते हुए कहा कि वे भारत से थीं और वे जानी मानी वैज्ञानिक थीं।