24.5 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमदेश दुनियाPM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, लगेगा 2 करोड़ टीका!

PM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, लगेगा 2 करोड़ टीका!

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पीएम मोदी के 71 वें जन्मदिन पर बीजेपी द्वारा चलाये जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत रिकॉर्ड रफ़्तार से टीकाकरण किया जा रहा है। दोपहर तक लगभग 1. 50 करोड़ से अधिक लोगों वैक्सीन दी जा चुकी थी। माना जा रहा है कि शुक्रवार शाम ताज 2 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग जाएगी। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने ट्विटर पर बताया है कि पीएम मोदी के बर्थडे पर प्रति मिनट 42 हजार या फिर प्रति सेकेंड 700 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस रफ्तार से 2.5 करोड़ टीके आज लगाए जा सकते हैं। सरकार ने पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर 2 करोड़ टीके का लक्ष्य रखते हुए कोविड पोर्टल पर एक रियल टाइम ट्रैकर भी लगाया है, जो हर पल अपडेट हो रहा है। 2:50 बजे तक 1 करोड़ 35 लाख लोगों को टीका मिल चुका है।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के प्रमुख आरएस शर्मा ने ट्विटर पर रियल टाइम ट्रैकर शेयर करते हुए लिखा, ”कोविड-19 के खिलाफ भारत के टीके लगाने वालों के अथक प्रयासों का जश्न। हमने रियल टाइम में हो रहे टीकाकरण को दिखाने के लिए एक ट्रैकर लगाया है। इस समय हमारी स्पीड प्रति मिनट 42 हजार या 700 प्रति सेकेंड है।” भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीएम मोदी के बर्थडे सेलिब्रेशन की जो रूपरेखा तैयार की है, उसमें टीकाकरण सबसे अहम है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को ट्वीट किया, ”आए वैक्सीनसेवा करें और जिन्होंने अब तक खुराक नहीं ली है उनका टीकाकरण करवाकर उन्हें (पीएम मोदी) को बर्थडे गिफ्ट दें।” लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने हेल्थ वॉलेंटियर्स तैयार किए हैं ताकि अधिकतम लोगों को आज टीका लगे।

Celebrating the relentless efforts of India’s vaccinators against COVID-19, we have added a ticker to show vaccinations happening in near real-time. We are currently clocking over 42,000 vaccinations/minute or 700/second. Check new feature – https://t.co/YhG7gjKdEm #VaccineSeva pic.twitter.com/0nKWiqeZxd
— Dr. RS Sharma (@rssharma3) September 17, 2021
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीएम मोदी के बर्थडे सेलिब्रेशन की जो रूपरेखा तैयार की है, उसमें टीकाकरण सबसे अहम है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को ट्वीट किया, ”आए वैक्सीनसेवा करें और जिन्होंने अब तक खुराक नहीं ली है उनका टीकाकरण करवाकर उन्हें (पीएम मोदी) को बर्थडे गिफ्ट दें।” नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के प्रमुख आरएस शर्मा ने ट्विटर पर रियल टाइम ट्रैकर शेयर करते हुए लिखा, ”कोविड-19 के खिलाफ भारत के टीके लगाने वालों के अथक प्रयासों का जश्न।
हमने रियल टाइम में हो रहे टीकाकरण को दिखाने के लिए एक ट्रैकर लगाया है। इस समय हमारी स्पीड प्रति मिनट 42 हजार या 700 प्रति सेकेंड है।” भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण दिवस के तौर पर मना रही है। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। वो सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता हैं। आज वो प्रधानमंत्री के रूप में 7 साल 113 दिन पूरे कर लिए। लगातार दो बार बहुमत के साथ गैर कांग्रेसी सरकार बनाने का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें