28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियादुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ का सफर 13 जनवरी को वाराणसी से शुरू होगा

Google News Follow

Related

नदी में चलने वाला क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ शुक्रवार को वाराणसी से अपने पहले सफर पर निकलेगा। इस दौरान वह 3,200 किलोमीटर से लंबा सफर तय करेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को शुक्रवार को वाराणसी में हरी झंडी दिखाएंगे। यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते से होकर गुजरेगा।  

इस लंबे सफर में एमवी गंगा विलास क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होकर गुजरेगा। इसका सफर 13 जनवरी को वाराणसी से शुरू होगा और इसके एक मार्च को अपने गंतव्य डिब्रूगढ़ पहुंचने की संभावना है। वाराणसी में गंगा नदी पर होने वाली मशहूर गंगा आरती के साथ यह क्रूज अपने सफर पर निकलेगा। क्रूज के इस पहले सफर में स्विट्जरलैंड के 32 सैलानी शामिल होंगे।  

केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि एमवी गंगा विलास का उद्घाटन होने के साथ ही भारत नदियों से क्रूज सफर के वैश्विक मानचित्र का हिस्सा बन जाएगा इससे देश में नदी पर्यटन के क्षेत्र में अनेकों संभावनाओं का द्वार खुलेगा। इसके अलावा दूसरे राष्ट्रीय जलमार्ग यानी ब्रह्मपुत्र नदी पर भी क्रूज का आवागमन जारी है। 

ये भी देखें 

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर पीएम कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें