26.1 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियासेना ने 24 घंटे में मार गिराए 9 आतंकी

सेना ने 24 घंटे में मार गिराए 9 आतंकी

Google News Follow

Related

पिछले दिनों कश्मीर में पुलिस बस पर हमला करने वाले आतंकियों को सेना के जवानों ने 24 घंटे में ही ढेर कर दिया। इनमें से तीन आतंकी को आज यानी शुक्रवार को मार गिराया गया। जबकि 6 को अन्य दो मुठभेड़ में सेना के जवानों ढेर कर दिया।

 बता दें कि पिछले दिनों श्रीनगर के पंथा चौक में आतंकियों ने पुलिस बल पर हमला किया था, जिसमें 9 आतंकी शामिल थे। जिन्हें सुरक्षा बलों ने 24 घंटे में ही ढूंढ कर मार गिराया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े  हुए थे। मारे गए आतंकियों में से दो पाकिस्तानी थे हैं। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं।

प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सेना द्वारा चलाये गए सौ सफल ऑपरेशन में अब तक लगभग 182 आतंकी मारे गए हैं। जिसमें 134 स्थानीय युवा हैं जो आतंकवाद के रास्ते पर चलते गए थे। उन्होंने बताया कि इनमें 72 सेना के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं, जबकि 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है।

इस दौरान उन्होंने हैदरपुरा मुठभेड़ में नागरिकों के मारे जाने के आरोप पर डीजीपी दिलबाग ने कहा कि अगर नेताओं के पास इस संबंध में कोई सबूत है तो उसे जांच पैनल के सामने पेश करें। उन्होंने कि हम पहले भी कह चुके हैं कि हैदरपुरा मुठभेड़ में कोई गलती नहीं हुई है।
 ये भी पढ़ें 

महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में ओमीक्रॉन वेरिएंट ने ली दूसरी जान   

लुधियाना ब्लास्ट: मुल्तानी से पूछताछ करने जर्मनी जाएगी एनआईए की टीम

तुर्की की युवती को ब्याह कर लाया आंध्र का मधु,परिवार वालों की ना …       

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें