उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर ने अफसरों के साथ की बैठक

संवेदनशील/अतिसंवेदनशील इलाके में प्रभावी रूप से पैदल पेट्रोलिंग की जाए।

उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर ने अफसरों के साथ की बैठक
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने गुरुवार को कमिश्नरेट के सभी अधिकारीयों, थाना प्रभारियों और थानाध्यक्षों के साथ आवश्यक बैठक की गयी|इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस बैठक में उन्होंने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी की जाए अगर कोई अफवाह फैलती है तो उसका तत्काल प्रभाव से खण्डन किया जाये तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है|

पुलिस कमिश्नर ने बैठक के दौरान कहा कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील इलाके में प्रभावी रूप से पैदल पेट्रोलिंग की जाए। इसके अलावा कमिश्नर ने द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व व्यापारियों से संवाद लगातार स्थापित करने के निर्देश पुलिस अधिकारीयों को दिए। यह बात उन्होंने वाराणसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक में कही|

उन्होंने वाराणसी के सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों/आपराधिक प्रवृति के लोगों आदि पर विशेष रूप से निगरानी करने के लिए निर्देशित किया है| साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी की जाए अगर कोई अफवाह फैलती है तो उसका तत्काल प्रभाव से खण्डन किया जाये|कमिश्नर ने अधिकारियों को विशेष रूप से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध तत्काल विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने की भी बात कही|

यह भी पढ़ें-

18 जुलाई की तारीख तय, होगा राष्ट्रपति चुनाव – आयोग

Exit mobile version