ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पर पुलिस ने लगाया जुर्माना…

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पर पुलिस ने लगाया जुर्माना…

वर्तमान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप लगा है। हाल ही में ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सीटबेल्ट नहीं पहनी थी। ये देखते हुए लंकाशायर के पुलिस ने उन पर जुर्माना लगा दिया। पुलिस ने उन पर 100 पाउंड का जुर्माना लगाया है। जिसकी कीमत भारत में 10 हज़ार है। हालांकि ऋषि सुनक ने इस बात के लिए माफ़ी भी मांगी। और वो जुर्माना भरने को तैयार है। वहीं अगर मामला कोर्ट में जाता है तो उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सरकार में रहते हुए ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया गया है। जून 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी पत्नी कैरी के साथ पार्टी करने पर भी उन पर पेनाल्टी लगी थी। उस समय सुनक लॉकडाउन के नियम तोड़ते हुए डाउनिंग स्ट्रीट में एक बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए थे। वह पीछे पैसेंजर सीट पर बैठे थे। इस मामले की ख़ास बात ये है की सुनक ड्राइव नहीं कर रहे थे और न ही वो फ्रंट सीट पर बैठे थे। कार जब चल रही थी तब वह सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो बना रहे थे। उनका यही वीडियो सामने आने के बाद ब्रिटेन में पुलिस ने एक्शन लिया है।

हालांकि भारत में भी वर्ष 1982 में प्रधानमंत्री की कार का चालान किया जा चुका है। उस समय देश की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी दिल्ली में ट्रैफिक डीसीपी थीं। वहीं एशियाई खेल शुरू होने वाले थे। तभी कनॉट प्लेस के ऑउटर सर्किल के पास मिंटो ब्रिज एरिया में इंदिरा गांधी की कार आई। इसेक बाद कार का ड्राइवर नियमों से हटकर कार को पार्क कर रहा था। इसके बाद किरण बेदी के स्टाफ ने ड्राइवर को गाड़ी हटाने को कहा। हालांकि नहीं मनाने पर ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से कार को हटवा दिया। साथ ही कार का चालान भी कर दिया गया। इसके बाद किरण बेदी का तबादला करके उन्हें वीआईपी सिक्योरिटी का इंचार्ज बना दिया गया था।

ये भी देखें 

वित्त मंत्री इस साल कुछ ऐसा करेंगी, जो इतिहास में आज तक कभी नहीं हुआ

वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के संस्थापक ने PM मोदी की क्यों की तारीफ़    

 

 

Exit mobile version