Positive Story: जानिए इस फैमिली की प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों की तारीफ?

Positive Story: जानिए इस फैमिली की प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों की तारीफ?

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गाजियाबाद के सेक्टर 6 में रहने वाले कौशिक फैमिली की कोरोना से लड़ाई के तरीके की जमकर तारीफ की है। पीएम ने फैमिली की सकारात्मक सोच के लिए सराहना करते हुए उनके आगे बढ़ने के लिए शुभकामनायें दी है।बता दें कि पूजा वर्मा और उनके पति गगन कौशिक कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जबकि उनका छह वर्षीय बेटा को खुद से बचाये रखने के लिए बहुत बड़ा कठोर निर्णय लिया और तीन अलग-अलग कमरे में रहने का फैसला किया। वर्मा और कौशिक के लिए यह फैसला आसान नहीं था। लेकिन फैमिली ने बेटे और खुद के लिए इसे अपनाया।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पूजा वर्मा ने एक कविता के जरिए मां के तौर पर अपनी कोशिशों को बताया है। जिन्हें अपने बच्चे से अलग रहना पड़ा। प्रधानमंत्री ने उन्हें पत्र लिखा और परिवार की खैरियत पूछते हुए कहा, “ मुझे खुशी है कि इन परिस्थितियों में भी, आप और आपके परिवार ने साहस के साथ कोविड के अनुरूप व्यवहार अपनाकर इस बीमारी से लड़ाई लड़ी है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “ शास्त्रों ने हमें सिखाया है कि विपरीत परिस्थितियों में संयम नहीं खोना है और हिम्मत बनाए रखनी है।” महिला की कविता की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि यह उस मां की चिंता को व्यक्त करती है जब वह अपने बच्चे दूर होती है। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि हिम्मत और सकारात्मक सोच से, वर्मा आगे बढ़ाना जारी रखेंगी और जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करेंगी। कौशिक ने कहा कि दंपति द्वारा अलग रहने का कड़ाई से पालन करने की वजह से उनका बेटा कोविड-19 की चपेट में नहीं आया। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। पूजा वर्मा ने बताया कि अलग कमरे में छह साल के लिए रहना आसान नहीं था। छह साल के बच्चे को कोरोना वायरस के बारे क्या पता है या कोविड से संबंधित नियमों का क्या मतलब है और इस आइसोलेशन की क्या जरूरत है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में वर्मा ने एक कविता के जरिए मां के तौर पर अपनी कोशिशों को बताया। जिन्हें अपने बच्चे से अलग रहना पड़ा।

Exit mobile version