प्रयागराज महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के पहले सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण!

मौनी अमावस्या के दिन हुई दुखद घटना की पुनरावृत्ति को नियंत्रित करने और बसंत पंचमी में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए की गयी|

प्रयागराज महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के पहले सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण!

CM-Yogi-Adityanath-Aerial-Survey-of-Maha-Kumbh-Area-after-stampede

प्रयागराज महकुंभ में तीसरे अमृत स्नान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में सड़कों का हवाई सर्वेक्षण किया। यह सर्वेक्षण 3 फ़रवरी, वसंत पंचमी को होने वाले अमृत स्नान के पहले हुआ। बता दें कि मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान को लेकर भगदड़ के कारण 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। यह भगदड़ महाकुम्भ के संगम क्षेत्र के पास हुई और उस दिन मौनी अमावस्या का दिन था जो हिन्दू पंचांग के अनुसार एक शुभ दिन था। अनुमान लगाया जा रहा है कि घायल व्यक्तियों की संख्या और भी अधिक हो सकती है।

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया, “यह घटना भीड़ के दबाव के कारण हुई। भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए और दूसरी तरफ कूद गए, जिसके कारण वहां पहले से इंतजार कर रहे श्रद्धालु भगदड़ के शिकारी हुए। इस घटना में 90 से अधिक घायल हुए| सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 30 की मौत हो गई।

बता दें कि बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान में योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के 116 कूटनीतिज्ञ शनिवार को महाकुंभ मेले में शामिल होंगे। योगी आदित्यनाथ सतुवा बाबा के शिविर में एक पट्टाभिषेक समारोह में भीं शामिल होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस हवाई निरीक्षण का मुख्य कारण मौनी अमावस्या के दिन हुई दुखद घटना की पुनरावृत्ति को नियंत्रित करने और बसंत पंचमी में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए की गयी|

यह भी पढ़ें-

Budget 2025:​ सरकार ने कहा- मध्यम वर्ग को मिली सौगात​; जयराम रमेश ने कसा तंज​!

Exit mobile version