23 C
Mumbai
Tuesday, December 30, 2025
होमदेश दुनियासाइप्रस दौरा : निकोसिया में अतिथि बने पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने घुमाया शहर

साइप्रस दौरा : निकोसिया में अतिथि बने पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने घुमाया शहर

सोशल‑मीडिया मंच एक्स पर साझा की गई तस्वीरें

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो‑दिवसीय साइप्रस दौरा द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाइयों पर ले गया है। सोमवार (16 जून) को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स ने उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ प्रदान किया। सम्मान ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री ने निकोसिया के ऐतिहासिक स्थल देखे और अपनी कृतज्ञता सार्वजनिक मंच से जाहिर की।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल‑मीडिया मंच एक्स पर साझा की गई तस्वीरों के साथ लिखा, “राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स को धन्यवाद कि उन्होंने मुझे निकोसिया के ऐतिहासिक शहर के कुछ हिस्सों को दिखाया। हमें साइप्रस के साथ लोगों के बीच और घनिष्ठ संबंधों की आशा है।” इसके तुरंत बाद उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, “साइप्रस के ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ का सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं। मैं इसे हमारे देशों के बीच मित्रता को समर्पित करता हूं।”Image

सम्मान‑समारोह के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। बातचीत में सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में साइप्रस के समर्थन पर प्रधानमंत्री ने आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं भव्य स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए राष्ट्रपति का हृदय से धन्यवाद करता हूं। जब से मैंने साइप्रस की धरती पर कदम रखा है, तब से यहां के राष्ट्रपति और यहां के लोगों ने जो अपनापन और स्नेह दिखाया है, वह सीधे दिल को छू गया। अभी कुछ देर पहले ही मुझे साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान केवल मेरा नहीं, 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और साइप्रस की अटूट मित्रता पर मुहर है। इसके लिए मैं एक बार फिर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

Image

वार्ता में दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष को लेकर भी गहरी चिंता जताई और क्षेत्रीय शांति की अपील दोहराई। सूत्रों के अनुसार, साइप्रस ने भारत के ‘इंडो‑पेसिफिक विज़न’ में रुचि दिखाते हुए सागर‑सुरक्षा और अक्षय‑ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है।Image

मोदी‑क्रिस्टोडोलाइड्स मुलाकात का मुख्य फोकस people‑to‑people connect रहा। दोनों देशों के बीच आईटी, स्टार्ट‑अप, शिक्षा और सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रमों को गति देने के प्रस्ताव पारित हुए। जल्द ही निकोसिया‑नई दिल्ली के बीच सीधी उड़ानों पर भी बातचीत शुरू होने की उम्मीद है, जिससे पर्यटन और व्यापार दोनों को बल मिलेगा।

सम्मान समारोह, सांस्कृतिक भ्रमण और उच्चस्तरीय वार्ताओं की श्रृंखला ने यह साफ कर दिया है कि भारत‑साइप्रस साझेदारी अब सिर्फ कूटनीतिक मंच तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आम जनता के स्तर पर भी नई कहानियाँ लिखेगी।

यह भी पढ़ें:

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में शामिल हुए ग्लोबल एविएशन एक्सपर्ट्स!

भारत का व्यापार घाटा मई में घटकर 21.88 बिलियन डॉलर रह गया!

इजरायल-ईरान संघर्ष गहराया: ‘तेहरान तुरंत खाली कर दें नागरिक’

एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी, सैन फ्रांसिस्को-मुंबई विमान को उतारा कोलकाता

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,547फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें