ग्लासगो। पीएम मोदी सीओपी-26 जलवायु सम्मेलन के दौरान ग्लासगो में इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की संक्षिप्त मुलाकात की जो चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कार्यक्रम से इतर दोनों नेता बड़े ही गर्मजोशी के साथ मिले। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से मिलने पर इजरायल के पीएम बेनेट ने पीएम मोदी से अपनी पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दे दिया। उन्होंने कहा कि आप इजरायल में बहुत ही लोकप्रिय हैं, आप मेरी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए। इस बात को सुनकर पीएम मोदी मुस्करा उठे।
दरअसल, ग्लासगो में सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर पहली मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उच्च-प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया। इस मुलाकात में दोनों नेताओं की तरफ से काफी गर्मजोशी दिखाई गई। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भारत और इजरायल के मजबूत रिश्तों के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद भी दिया। नफ्ताली बेनेट ने कहा कि आप इजरायल में बहुत लोकप्रिय हैं, आप मेरी पार्टी जॉइन कर लीजिए। इसके बाद पीएम मोदी मुस्कुराने लगे और दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया।प्रधानमंत्री मोदी और बेनेट की औपचारिक मुलाकात संक्षिप्त बातचीत के बाद हुई।
Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Israel's PM Naftali Bennett in Glasgow, Scotland. pic.twitter.com/p6rEvtVNvQ
— ANI (@ANI) November 2, 2021
पीएम मोदी ने इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट के साथ बैठक में कहा है कि भारत के लोग इजरायल के साथ दोस्ती को गहराई से महत्व देते हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने को लेकर मिलकर काम करने की बात कही है। बता दें कि भारत और इजरायल ने हालिया सालों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है। दोनों देश मिलिट्री सहयोग के साथ ही इनोवेशन और रिसर्च सेक्टर के साथ कई और क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं। हाल ही में विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर इजरायल के दौरे पर थे जहां उन्होंने इजरायली पीएम बेनेट को भारत आने का न्योता दिया था। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेनेट 2022 की शुरुआत में भारत दौरे पर आ सकते हैं।