मुश्किलें: ट्विटर इंडिया के MD का पीछा नहीं छोड़ रहा विवाद, जानें क्या हुआ?

मुश्किलें: ट्विटर इंडिया के MD का पीछा नहीं छोड़ रहा विवाद, जानें क्या हुआ?

file photo

नई दिल्ली। कई विवादों के बीच एक फिर ट्विटर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बुजुर्ग के मारपीट का वीडियो वायरल करने  और नए आईटी कानून को लागू करने  के मामले में फंसे ट्विटर इंडिया के एमडी  मनीष माहेश्वरी के खिलाफ दिल्ली में एक और मामला दर्ज किया गया है। यह मामला है धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का। एक संगठन ने इस मामले में दिल्ली पुलिस साइबर सेल के समक्ष शिकायत की है।

गौरतलब है कि इससे पहले गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो और भारत के विवादित मैप से जुड़े मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है। गाजियाबाद मामले में एमडी को नोटिस भी जारी हो चुका है और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। अधिवक्ता आदित्य सिंह देशवाल द्वारा दायर की गई शिकायत में ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और ट्विटर इंडिया के सार्वजनिक नीति प्रबंधक शगुफ्ता कामरान के अलावा रिपब्लिक एथेइस्ट के संस्थापक और सीईओ आर्मिन नवाबी और सुज़ाना मैकिन्ट्री के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।
अधिवक्ता ने हिन्दू देवी की तस्वीर को लेकर एक पोस्ट का हवाला दिया और कहा कि ट्विटर उपयोगकर्ताओं द्वारा पोस्ट की गई सामग्री न केवल अपमानजनक थी, बल्कि समाज में शत्रुता, द्वेष और दुर्भावना पैदा करने वाली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा सकती है।पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ट्विटर को अश्लील कंटेंट हटाने के लिए कह चुका है।फ़िलहाल ट्विटर कई विवादों से घिरा हुआ है।

Exit mobile version