राहुल गांधी से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी 

राहुल गांधी से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी 

राहुल गांधी से आज दूसरे दिन भी ईडी पूछताछ कर रही है। सोमवार को कई राज्यों और शहरों में बड़े पैमाने पर कोंग्रेसियों ने आंदोलन किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी आंदोलन में शामिल हुए। कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया था। सोमवार को राहुल गांधी से 10 घंटे तक पूछताछ की गई।

बता दें कि राहुल गांधी को पूछताछ के बाद ही रात 11 बजे के आसपास जाने दिया गया। उन्हें मंगलवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पहले दिन राहुल गांधी के साथ ईडी  कार्यालय  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल और प्रियंका गांधी भी साथ  गई थी ,लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया था। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर गया आरोप बेबुनियाद है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड केस राजनीति से प्रेरित है। जिसका विरोध किया जाएगा।

वहीं ,दूसरी ओर मंगलवार को ही ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ के लिए सीबीआई उनके घर पहुंची है। सीबीआई यह पूछताछ कोयला घोटाले में कर रही है। इससे पहले फरवरी 2021 में रुजिरा बनर्जी से सीबीआई ने पूछताछ की थी। उस दौरान सीबीआई ने उनसे चार घंटे लगातार पूछताछ की थी।

सीबीआई अधिकारीयों ने बताया कि इस मामले में कई जानकारियां सामने आई हैं। इसलिए रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर लगातार जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगती रही हैं।

ये भी पढ़ें        

प्रधानमंत्री मोदी का वादा: डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान

UP: बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जमीयत उलेमा-ए-हिंद

Exit mobile version