राजस्थान: नौकरी का लालच देकर 20 महिलाओं से रेप, जांच के आदेश!

आरोपियों ने प्रताड़ना के दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड किया| शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की| शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया है कि मेरे और 20 अन्य महिलाओं के साथ ऐसा हुआ है|

राजस्थान: नौकरी का लालच देकर 20 महिलाओं से रेप, जांच के आदेश!

20 women raped by luring them with jobs in Rajasthan? Court orders investigation!

राजस्थान में गैंग रेप की दिल दहला देने वाली घटना हुई है| यहां सिरोही नगर परिषद के चेयरमैन और नगर परिषद के पूर्व आयुक्त पर 20 महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। दावा है कि इन आरोपियों ने महिलाओं को आंगनवाड़ी में काम दिलाने का लालच देकर उन पर अत्याचार किया है| इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है|

क्या है असल मामला?: आरोप है कि दो आरोपियों ने आंगनबाड़ी में काम कराने का लालच देकर करीब 20 महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना पाली जिले में हुई और यह घटना तब सामने आई जब एक पीड़िताओं में से एक पीड़िता द्वारा पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची|

वीडियो रिकॉर्डिंग का आरोप: महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने प्रताड़ना के दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड किया| शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की| शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया है कि मेरे और 20 अन्य महिलाओं के साथ ऐसा हुआ है|

खाने में गूंगी दवा देकर किया दुराचार: दर्ज शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता महिला कुछ माह पहले अन्य महिलाओं के साथ सिरोही में आंगनवाड़ी में काम करने गई थी| यहीं पर शिकायतकर्ता महिला की आरोपी से जान-पहचान हुई| आरोपी ने महिला के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की। मुझे जो खाना दिया गया उसमें गूंगी दवा मिलाई गयी थी। इस महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेहोश होने के बाद उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया|आठ महिलाओं द्वारा याचिका दायर करने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने मामले में केस दर्ज करने और जांच करने का आदेश दिया|

यह भी पढ़ें-

3 रुपये शेयर निवेशकों की बल्ले बल्ले!,10 हजार बन गए 16 लाख

Exit mobile version