राजस्थान में ‘लम्पी‘ रोग के प्रकोप से अब तक 57 हजार गायों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 लाख गायें इस बीमारी से संक्रमित हो चुकी हैं। इसके विरोध में भाजपा ने जयपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा राज्य विधायिका तक मार्च रोकने के बाद प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ मौखिक रूप से भिड़ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए और राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की|
भाजपा ने इस मुद्दे को विधानसभा भवन में भी उठाया है| इस बीमारी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए भाजपा के एक विधायक ने एक गाय को विधान भवन क्षेत्र में लाकर बीमारी की भयावहता को याद किया| इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांग की है कि केंद्र सरकार इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे।
कांग्रेस सरकार के गौमाता लम्पी वायरस कुप्रबंधन के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया #गाय_बचाओ_गहलोत_सरकार pic.twitter.com/GAj6LFAq14
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 20, 2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गायों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। केंद्र सरकार को इसके लिए टीके और दवाएं उपलब्ध करानी चाहिए । जयपुर में लम्पी बीमारी ने दूध संग्रह को प्रभावित किया है। इससे राज्य में उत्पादित मिठाइयों की कीमतों में तेजी आई है। दूध संग्रह में 15 से 18 प्रतिशत की कमी आई है। इसके चलते जयपुर डेयरी फेडरेशन ने जानकारी दी है कि वितरण में दिक्कत आ रही है।
लम्पी बीमारी देश के 13 राज्यों में फैल चुकी है। राजस्थान इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में अशोक गहलोत ने कहा कि लम्पी बीमारी से निपटने के लिए अतिरिक्त मदद की जरूरत है|गहलोत ने मांग की है कि इस बीमारी की वैक्सीन विकसित होने के बाद राजस्थान को प्राथमिकता दी जाए|
यह भी पढ़ें-
भगवंत मान पर लगे आरोपों की जांच करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया