किसान आंदोलन में शामिल युवती से रेप मामला: दो आरोपियों पर इनाम घोषित

किसान आंदोलन में शामिल युवती से रेप मामला: दो आरोपियों पर इनाम घोषित

file photo

नई दिल्ली। टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल बंगाली युवती से रेप मामले में पुलिस ने आरोपी अनूप चनौत और अंकुर सांगवान पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपी फ़िलहाल फरार हैं और इनकी गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

झज्जर पुलिस की ओर से आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम रखने की सिफारिश की गई थी। जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय की ओर से दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। युवती से रेप के मुख्य आरोपी अनिल मलिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं बाकी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।आरोपियों के घर और रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस छापेमारी कर चुकी है, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं गिरफ्तार आरोपी ने माना था कि अनूप चनौत ने भी दुष्कर्म किया था और अंकुर सांगवान ने छेड़खानी की थी। इसके अलावा डीएसपी का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से पीड़िता को आरोपी टिकरी बॉर्डर लेकर आए थे। मामले में पीड़िता से पहले ट्रेन और फिर किसान आंदोलन की जगह पर बनी झोपड़ी में भी दुष्कर्म किया गया। वहीं 30 अप्रैल को पीड़िता की कोरोना के कारण मौत हो गई थी।

Exit mobile version