मुंबई, मध्य रेल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर कुछ स्पेशल ट्रेनों के मानसून समय में संशोधन किया गया है। 02431 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन 23.42 बजे वडोदरा पहुंचेगी और 00.02 बजे रवाना होगी। 02617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12.20 बजे पनवेल पहुंचेगी और 12.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा 13.27 बजे कल्याण पहुंचेगी और 13.30 बजे रवाना होगी। 06001 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 18.00 बजे पनवेल पहुंचेगी और 18.05 बजे रवाना होगी।
06164 कोचुवेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक गरीब रथ स्पेशल ट्रेन 13.47 बजे ठाणे पहुंचेगी और 13.50 बजे रवाना होगी। 06338 एर्नाकुलम-ओखा स्पेशल ट्रेन 22.23 बजे भिवंडी रोड पहुंचेगी और 22.25 बजे रवाना होगी। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि यात्री समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की की अनुमति है।