ऋषि सुनक ने रचा इतिहास,ब्रिटेन के बने पीएम,

वे ऐसे पहले हिन्दू हैं जो ईसाई बाहुल्य वाले देश में इस पद तक पहुंचे हैं। 

 ऋषि सुनक ने रचा इतिहास,ब्रिटेन के बने पीएम,
ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया। सुनक को ब्रिटेन का पीएम बनाया गया है। वे भारतीय  के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो ब्रिटेन के पीएम तक का सफर तय किया है। वे ऐसे पहले हिन्दू हैं जो ईसाई बाहुल्य वाले देश में इस पद तक पहुंचे हैं। कंजर्वेटिव पार्टी के कई सांसदों ने जॉनसनके खेमे को छोड़कर ऋषि सुनक का समर्थन किया। दरअसल, पेनी मॉर्डट ने पीएम प्रत्याशी की अपनी उम्मीदवारी  वापस लेने के बाद सनक का पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया।
गौरतलब है कि, ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने रविवार को यह कहते पीएम की रेस से अलग हो गए कि यह वापसी के लिए सही समय नहीं है। पहले से माना जा रहा था कि दिवाली के दिन सुनक पीएम बन सकते हैं। सुनक ने अपनी उम्मीदवारी पर कहा था कि वे देश के लिए काम करना चाहते हैं। वे देश की अर्थव्यवस्था ठीक करना चाहते हैं।इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि अपनी पार्टी को भी एकजुट करना चाहते हैं। उन्हें सौ से अधिक सांसदों ने समर्थन दिया। सोमवार शाम को सुनक को ब्रिटेन का अगला पीएम बनने की घोषणा की गई।
बता दें कि सुनक ब्रिटेन के पहले गैर श्वेत पीएम हैं। उनको समर्थन देने वालों में पूर्व गृहमंत्री  प्रीति पटेल ,कैबिनेट मंत्रीजेम्स कलेवर्ली नदीम जहावी आदि शामिल हैं। वैसे पहले ही प्रीति पटेल ने सुनक का समर्थन किया था। उन्होंने लिज ट्रस को पीएम बनाये जाने पर  अपनी नाराजगी जताते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
ये भी पढ़ें 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

चंद्रपुर में बाघ का ​दहशत​​, 72 घंटे में 2 लोगों का शिकार

Exit mobile version