ब्रिटेन में सियासत पल-पल करवट ले रही है। इसी बीच एक अच्छी न्यूज आ रही है दरअसल पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक सोमवार को ही देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने 142 सांसदों का समर्थन हासिल करने का दावा किया है। जिसके बाद सुनक पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं। वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से अपना नाम वापस लिए जाने के बाद सुनक का रास्ता काफी हद तक साफ हो गया है।
हालांकि, पीएम पद पर निर्णायक फैसले के लिए सुनक को आज दोपहर दो बजे तक का इंतजार करना होगा। दरअसल सुनक को चुनौती देने वाली मॉर्डन्ट अगर आज दोपहर तक अपने लिए 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाती हैं, तो सुनक का पीएम बनना तय हो जाएगा। मॉर्डन्ट के समर्थकों की और से अब तक 29 सांसदों के साथ होने का दावा किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोपहर दो बजे तक मॉर्डन्ट को 100 सांसदों का समर्थन जुटा पाना मुश्किल होगा।
अर्थव्यवस्था की समस्या से ब्रिटेनवासियों को संतुष्टि ना देने की वजह से चल रहे विवाद के कारण बीते हफ्ते लिज ट्रस ने पीएम पद को छोड़ दिया था। जिसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने जल्द से जल्द अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए नियमों का एलान किया था। इस नियम के तहत एक उम्मीदवार को पीएम पद की रेस में खड़े होने के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन पेश करने की शर्त थी। इस नियम के अनुसार 357 सांसदों वाली कंजर्वेटिव पार्टी से तीन सांसद पीएम पद के लिए दावेदारी ठोंक सकते थे।
नियमानुसार आखिरी राउंड में बचे दो उम्मीदवारों के बीच जीत का फैसला ऑनलाइन वोटिंग के जरिए होता है। जिसमें कंजर्वेटिव पार्टी के 1,70,000 कार्यकर्ता वोट करते है। इन नियमों के आधार पर ही शुक्रवार तक विजेता का फैसला करना अनिवार्य होता। हालांकि, सुनक के व्यापक समर्थन को देखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है कि वे सोमवार को ही पीएम बन सकते हैं। वहीं भारत में ऋषि सुनक को उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के माध्यम से बेहतर जाना जाता है, जो कि इंफोसिस के अरबपति सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं।
ये भी देखें