MP-UP के बार्डर पर RSS का मंथन,पांचों सहसरकार्यवाह कल पहुंचेंगे

MP-UP के बार्डर पर RSS का मंथन,पांचों सहसरकार्यवाह कल पहुंचेंगे

file photo

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों की 4 दिवसीय बैठक शुक्रवार से चित्रकूट शहर में शुरू होगी। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि 9 और 10 जुलाई को 11 क्षेत्र प्रचारक और सह क्षेत्र प्रचारकों की बैठक चित्रकूट में होने जा रही है। इसमें विशेष रूप से डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एवं सभी पांचों सहसरकार्यवाह उपस्थित रहेंगे। साथ ही संघ के सातों कार्य विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख व सह प्रमुख भी इसमें शामिल होंगे। 12 जुलाई को सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारक इस बैठक में ऑनलाइन जुड़ेंगे। वहीं 13 जुलाई को अलग-अलग संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी वर्चुअली हिस्सा लेंगे। आंबेकर ने बताया कि यह बैठक सामान्यतः संगठनात्मक विषयों पर केंद्रित रहेगी।

साथ ही कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की सहायता हेतु स्वयंसेवकों द्वारा किए गए देशव्यापी सेवा कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही संभावित तीसरी लहर के प्रभाव का आकलन करते हुए आवश्यक कार्य योजना पर विचार होगा। अनलॉक की प्रक्रिया में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे जनजीवन को देखते हुए संघ शाखाओं के संचालन की समीक्षा तथा योजनाओं पर भी बैठक में चर्चा होगी। संघ का अखिल भारतीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर गुरुवार 8 जुलाई से 12 जुलाई तक चित्रकूट में चल रहा है। शुक्रवार को दीनदयाल अनुसंधान संस्थान (DRI) में कोरोना नियमों के मुताबिक, बैठकों का सिलसिला शुरू हो रहा है। पिछले साल भी यह कार्यक्रम चित्रकूट में ही होने वाला था, लेकिल कोरोना के कारण नहीं हो पाया। इसमें सीमित संख्या में क्षेत्र प्रचारक बैठक में शामिल होंगे।

Exit mobile version