बुर्का विवाद: इस्लाम कट्टरपंथ की बदजुबानी, रुबिका लियाकत को दी गाली

रुबिका लियाकत ने प्रियंका गाँधी को जवाब दिया, “प्रियंका गाँधी जी, आप तो लड़कियों को लड़ना सिखा रही थीं। आपसे ये उम्मीद नहीं थी। स्कूल में न बिकनी चलेगी, न घूँघट, न ही हिजाब चलेगा।”

बुर्का विवाद: इस्लाम कट्टरपंथ की बदजुबानी, रुबिका लियाकत को दी गाली

​​इन दिनों कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में बुर्का विवाद को लेकर मुस्लिम छात्र हिंसा पर उतरते दिखाई दे रहे हैं| वही सोशल मिडिया पर मिडिया विशेष का सिंडिकेट बना हुआ है, जिसकों विपक्षी दल भी इसे अपना मुद्दा बनाने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं| वही स्कूलों-कॉलेजों में हिजाब या बिकनी को लेकर जब ‘ABP News’ की पत्रकार रुबिका लियाकत ने मुस्लिम होते हुए भी इसका विरोध किया तो  वामपंथी और इस्लामी कट्टरपंथी उन पर बुरी तरह से बिफर पड़े। लियाकत के बयान पर अयान खान नाम के यूजर ने उनसे पूछ डाला, “क्या तुमने कभी हिजाब पहना है?”

 

इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने मामले को तूल देते हुए एक ट्वीट किया था कि लड़की बिकनी पहने या हिजाब,ये तय करने का अधिकार उन्हें संविधान देता है। ​रुबिका लियाकत ने प्रियंका गाँधी को जवाब दिया, “प्रियंका गाँधी जी, आप तो लड़कियों को लड़ना सिखा रही थीं। आपसे ये उम्मीद नहीं थी।स्कूल में न बिकनी चलेगी,न घूँघट, न ही हिजाब चलेगा।” ​

 

यही नहीं इससे आगे भी बढ़ते हुए अबसर आलम नाम के यूजर ने लिखा, “तुमसे ज्ञान नहीं चाहिए रुबिका।” इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें ‘दलाल’ कहकर भी सम्बोधित किया। सद्दाम शेख ने लिखा, “अल्लाह के पास सत्ता की दलाली नहीं, हमारे नेक आमाल जाएँगे, जबकि सच्चाई ये है कि कट्टर सोच वाले मौलानाओं ने महिलाओं पर कई बंदिशें लगाई हुई हैं और ’72 हूर’ की बातें करते हुए उनका अक्सर अपमान करते रहते हैं।

 यह भी पढ़ें

कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब मामले को बड़ी बेंच को भेजा  

 

Exit mobile version