27 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमदेश दुनियाRussia-Ukraine War: रूस की मदद पर, ड्रैगन को US की धमकी!

Russia-Ukraine War: रूस की मदद पर, ड्रैगन को US की धमकी!

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यदि चीन मॉस्को की मदद के लिए आगे आता है तो फिर निश्चित तौर पर उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

Google News Follow

Related

यूक्रेन और रूस में जारी युद्ध के बीच अमेरिका और चीन में भी तनाव बढ़ गया है। अमेरिका की ओर से आज सुबह ही दावा किया गया था कि यूक्रेन में फंसे रूस ने अब चीन से हथियारों एवं अन्य चीजों की मदद मांगी है।

अमेरिका ने चीन को धमकी देते हुए कहा है कि यदि वह रूस की मदद के लिए आगे आता है तो फिर उसे भी भुगतना पड़ेगा। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यदि चीन मॉस्को की मदद के लिए आगे आता है तो फिर निश्चित तौर पर उसे अंजाम भुगतने के लिए तैया​​र रहना होगा।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में रूस बुरी तरह से फंस गया है। उसके पास हथियारों की कमी होने लगी है और अब उसने चीन से मदद मांगी है। सुलिवन ने कहा, ‘हम सीधे तौर पर बीजिंग से कह रहे हैं कि यदि उनकी ओर से रूस को मदद दी जाती है तो फिर उन पर भी बड़े पैमाने पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

सुलिवन ने सख्त लहजे में कहा कि हम उन्हें आगे नहीं बढ़ने देंगे। हम चीन को रूस की लाइफलाइन नहीं बनने देंगे। रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगे हैं और वह परेशानी में हैं। ऐसे में चीन यदि उसके लिए लाइफलाइन बनता है तो फिर उन्हें भी झेलना होगा। इस बीच रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव वर भी हमले तेज कर दिए हैं। सोमवार को कीव की एक एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में रूस ने हमला कर दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 7 लोग जख्मी हुए हैं।

वहीं रूस समर्थक क्षेत्र दोनेत्सक के लोगों ने दावा किया है कि यूक्रेन ने वहां हमला किया है। उनका दावा है कि इस अटैक में 20 लोग मारे गए हैं। बीते महीने के आखिर में ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनेत्सक को स्वतंत्र क्षेत्र घोषित कर दिया था। इसके अलावा लुहान्सक को भी आजाद घोषित किया गया था। इन दोनों ही क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रूस समर्थक लोगों की आबादी है।

​​यह भी पढ़ें-

Ukraine War: पाबंदियों से बड़ा फायदा उठाने की तैयारी में भारत, रूस से खरीदेगा सस्ता तेल

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,382फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
177,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें